जात ना पूछो जोगी की ,पूछ लीजिये ज्ञान : भाजपा कांग्रेस दोनों जोगी की बढती लोकप्रियता नहीं कर प रहे हजम :सतीश पारख
जोगी एक्सप्रेस
दुर्ग छ.ग.जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे दुर्ग जिला प्रवक्ता सतीश पारख ने प्रेस विज्ञप्ती जारी करते हुए कहा की जोगी जी ज्ञान के भण्डार है ,और प्रदेश की जनता इस बात से भली भाति परिचित है ,लेकिन विरोधी उन पर झ्ठे आरोप लगा कर बदनाम कारने पर तुले हुए है !जोगी जी की जाति सम्बन्धी फैसला राजनितिक षड्यंत्र का एक हिस्सा है । भाजपा कांग्रेस दोनों ही प्रदेश में जनता कांग्रेस जोगी व् पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी जी के प्रति प्रदेश की जनता का बढ़ता स्नेह प्यार और विश्वास देखकर ,दोनों ही राष्ट्रिय पार्टियों के स्थानीय नेतृत्व ने मिलकर प्रदेश की जनता को गुमराह कर अपने डूबते जनाधार को बचाने का एक असफल प्रयास कर रहे है । प्रदेश की जनता जोगी की जाति नही अपितु उनकी कार्य क्षमता दबंगता व् उनकी प्रदेश वासियों के प्रति आदर भाव ,प्रदेश के विकास हेतु उनकी विशाल सोच के कारण उनसे प्रभावित होकर उनसे जुडी है और लगातार आस्था व्यक्त करते हुवे जुड़ रही है ।उक्त व्यक्तव्य दुर्ग जिला जनता कांग्रेस जोगी के प्रवक्ता सतीश पारख ने कहि उन्होंने कहा की हमारा देश धर्म प्रधान देश है जहाँ लोगो के मन में धर्म व् धर्म ग्रन्थों में उल्लेखित बातों के प्रति प्रगाढ़ आस्था है ।और हर समाज के धर्म ग्रन्थ एक ही बात कहते है मानव मानव एक समान ।जोगी जी भी अपनी हर सभा में कहते है मनखे मनखे एक समान जो इस बात को स्पष्ट करता है की जोगी जी को प्रदेश के हर जाति वर्ग सम्प्रदाय को मानने वाले पुरे मानव समाज की चिंता है जो सब को लेकर प्रदेश को एक ऊंचा मुकाम पर पहुंचाने प्रयासरत है और प्रदेश की जनता भी उनके साथ है ।ऐसी स्थिति में कहीं ना कहीं भाजपा और कांग्रेस नेतृत्व को खटक रही है ।जो जाति गत भेदभाव और वैमनस्यता फैलाकर आज तक राज करते आये है घबराकर एक होकर ऐसी ओछी हरकत कर रहे है ।पारख ने कहा की जिस समिति ने ये फैसला दिया वो भगवान के भेजे स्पेशल बन्दे तो नही जिनका फैसला संहि हो यहाँ उस कमिटी के सदस्यों के पिछले कार्यों की और झाँकने की आवशयक्ता है की वो आज तक अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कितने वफादार रहे है ।क्या वो किसी के इसारे पर तो कार्य नही कर रहे ।और फिर धर्म गर्न्थो में भी लिखा है योग्य की जाति नही उसका ज्ञान पूछा जाता है जिससे मानव समाज का भला हो सके और फिर ज्ञान के मामले में जोगी सा कोई नही इसे प्रदेश की जनता भलीभाँति जानती है ।इस तरह की ओछी हरकतों से जनता गुमराह नही होने वाली वो साथ थी है और रहेगी ।चुनाव में इस तरह की तकियानुसि बातों से कोई प्रभाव नही पड़ने वाला ।2018 में जोगी सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के सहयोग और आशीर्वाद से बनेगी ।इस आंधी को कोई नही रोक सकता ।।