November 23, 2024

बिलासपुर संभाग प्रभारी युवा ज.कां.छ. के नेतृत्व में आदिवासी विरोधी मुख्यमंत्री का पुतला दहन

0

जोगी एक्सप्रेस 

 

बिलासपुर जाति मामले में झूठी रिपोर्ट बनाने के विरोध में आज नेहरु चौक बिलासपुर में युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में आदिवासी युवाओं और नेताओं ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का पुतला दहन किया। संभाग प्रभारी प्रशांत त्रिपाठी ने राज्य की हाईपॉवर कमिटी को झूठा बताया एवं उसके अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये कमिटी 2010 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गयी कमेटी नहीं है बल्कि सीएम पॉवर कमिटी है जिसने सीएम के निर्देशानुसार ड्राइंग रूम रिपोर्ट तैयार की है। जो लोग सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गयी समिति के सदस्य थे उन्होंने रमन सिंह के मन वाक़िफ़, ग़ैर-क़ानूनी काम करने से मना कर दिया था इसलिए बिना रिपोर्ट जारी करे वे बेचारे कई साल पहले सब रिटायर्ड हो गए हैं। इसलिए हम रमन सिंह का आज पुतला दहन किए है.    बिलासपुर शहर अध्यक्ष फारुक खान ने कहा की 2010 की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित उच्च स्तरीय छानबीन कमेटी के विपरीत 2017 की इस सीएम पॉवर कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए सभी प्रक्रिया और समय सम्बंधित आदेशो की धज्जियाँ उड़ाकर देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था की भी सीधी अवमानना की है। पार्टी ने सीएम से पूछा कि क्या उन्हें अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए प्रदेश के हज़ारों अधिकारियों में से छ: सदस्य तक नहीं मिले अपनी समिति बनाने के लिए? आखिर क्यों रिपोर्ट में एक ही अधिकारी के कई दस्तखत हैं, एक ही अधिकारी अध्यक्ष, डायरेक्टरऔर सचिव, सभी के नाते रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करता है। सत्ता हाथ से जाती देख बौखलाए मुख्यमंत्री जोगी जी को निशाना बना रहे हैं। छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता ऐसा होने नही देगी पूरे प्रदेश में हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।   उक्त कार्यक्रम में संतोष दुबे, देवनारायण साहू, समीर अहमद, जीतू ठाकुर, गजेन्द्र श्रीवास्तव, विक्रांत तिवारी, प्रशांत त्रिपाठी, फारुक खान, डीकेश डहरिया, सत्येन्द्र गुलेरी, संजीत बर्मन, विमल त्रिपाठी, वहाब अली, गौरीश मिश्रा, सुमित तिवारी, भावेश दुबे, गुड्डा साहू, वैभव गायकवाड, छोटू ठाकुर, शैल ध्रुव, राज चौहान, परिमल त्रिपाठी, गुलशन साहू, मुद्द्सिर अहमद, चेतन पटेल, देव साहू, राहुल कछवाहा, शम्भू ध्रुव, राहुल मिश्रा, आलोक ठाकरे, बल्ली भाई, विकास सिंह, आदर्श नागवंशी, अजय बंजारे, सूर्या सिंह, मजहर खान, शाहिद अली, दीपक चौरसिया आदि उपस्थित रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *