हज यात्रियों ने सीखे हज के अरकान
रायपुर-छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा आज रविन्द्र मंच कालीबाड़ी रायपुर में हज यात्रियों के हज प्रशिक्षण एवं हज प्रशिक्षण किट वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला रायपुर, महासमुन्द, बलौदाबाजार, गरियाबंद, दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा एवं धमतरी से जाने वाले हज यात्रियों द्वारा उपस्थित होकर हज यात्रा का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसमें हज कमेटी के कुल 328 हज यात्रियों ने भाग लिया जिसमें कुल 161 पुरूष व 167 महिलाये उपस्थित रही, प्राईवेट टूर्स ऑपरेटर्स के माध्यम से जाने वाले हज यात्री भी इस शिविर में उपस्थित हुए हज यात्रियों के परिजन व मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रायपुर उत्तर विधानसभा श्री कुलदीप जुनेजा और अन्य अतिथि श्री सलाम रिज़वी, श्री असलम खान, श्री फैसल रिज़वी सदस्य स्टेट बार कौंसिल एवं सदस्य छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने प्रदेश की जनता व सरकार की ओर से हज यात्रा में जाने वाले समस्त मुस्लिम भाईयों को यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईश्वर के आदेश से ही इस पवित्र यात्रा में प्रस्थान होने का अवसर प्राप्त होता है। पवित्र ईबादत हेतु जाने वाले यात्रियों को हर संभव मार्गदर्शन एवं सहायता उपलब्ध कराना छत्तीसगढ़ शासन की प्राथमिकता रही है। उन्होने समस्त हज यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि, वे पवित्र स्थानों पर छत्तीसगढ़ राज्य की खुशहाली व तरक्की की दुआ जरूर करें। अंत में उन्होने हज यात्रियों को हज प्रशिक्षण किट व हज गाईड एप्स के एस.डी. कार्ड का वितरण किया। अतिथियों द्वारा इस अवसर पर मुस्लिम डायरेक्ट्री का भी विमोचन किया गया।
प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए हज कमेटी चेयरमेन सैय्यद सैफुद्दीन ने समस्त हज यात्रियों को यात्रा की मुबारकबाद देते हुए कहा कि, प्रदेश के हज यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाए दिये जाने हेतु प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। हज यात्रियों को हज प्रशिक्षण किट, हज गाईड एप्स एवं विशेष रूप से हज के दौरान उपयोग होने वाली सामग्री युक्त हज किट तथा प्राथमिक उपचार हेतु फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराई जा रही है, हाजियों को हर संभव सहायता राज्य हज कमेटी के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। सउदी अरब में भी भारतीय हाजियों के लिये भारतीय हज मिशन बेहतर से बेहतर सुविधाए मुहैया करा रहा है, हाजियों के लिये अब मीना में सुबह का नाश्ता व दोनो वक्त का खाना निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे मीना में खाने की तकलीफ को पूरी तरह से दूर किया जा सकेगा। वही अराफात के मैदान में वातानुकुलित टेंट की व्यवस्था की जा रही है जिससे भीषण गर्मी से हज यात्रियों की पर्याप्त राहत मिलेगी। हज व्यवस्था के हर क्षेत्र में भारतीय हज मिशन द्वारा हिन्दुस्तानी हाजियों को उच्च स्तरीय व्यवस्था दी जा रही है। उन्होने सभी हज यात्रियों से अपील करते हुए कहा, कि वे हज के दौरान सभी जरूरी स्थानों पर प्रदेशवासियों तथा राज्य के लिये विशेष दुआए जरूर करेें।
कार्यक्रम की रूपरेखा का विवरण सचिव श्री साजिद मेमन द्वारा प्रस्तुत किया गया, उन्हांेने हज यात्रियों को यात्रा की मुबारकबाद देते हुए हज प्रशिक्षण की अनिवार्यता का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि, प्रदेश के हज यात्रियों की सुविधा को दृष्टीगत रखते हुए इस वर्ष रमज़ान माह के तुुरंत बाद ही हज यात्रियों के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया है। प्रत्येक शिविरों में हज यात्रियों को निःशुल्क हज प्रशिक्षण किट एवं हज गाईड एप्स मुहैया कराया जा रहा है, जिसमें हज के तमाम अरकानों के साथ-साथ तमाम मेडिकल सावधानियां व विशेष कर आपदा प्रबंधन (Disaster Management) का तरीका भी उपलब्ध कराया जा रहा है जो हज यात्रा के लिये ही नही अपितु आम जिन्दगी के लिये भी उपयोगी साबित होगा, जिससे तमाम हज यात्री सफर में रवाना होने के पहले पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हो सके। उन्होंने बताया कि इस वर्ष हज यात्रा के लिए राज्य से 551 यात्रियों का चयन किया गया है। चयनित हज यात्री 25 जुलाई से 31 जुलाई तक रवाना होंगे और उनकी वापसी का प्रोग्राम 6 से 12 सितम्बर तक निर्धारित है।
इस अवसर पर श्री रियाज़ रिजवी, श्री शमीम अख्तर, विशेष आमंत्रित सदस्य श्री हाजी जियाउरहमान तथा राज्य हज कमेटी के सदस्य श्री इम्तीयाज़ अंसारी, श्री सईद रज़ा चौहान, श्रीमति नाज़ो सिद्दीकी, श्री मोहम्मद सलीम खान विशेष तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हाजी युनूस मेमन कोरबा तथा हज यात्रा का प्रशिक्षण मौलाना रिफअत अली, हाजी अब्दुल रज्जाक एवं हज कमेटी के कर्मचारियों द्वारा दिया गया।