November 24, 2024

क्या डॉ रमन सिंह को चुनौती मान, मुख्यमंत्री बनने का अवसर देख रहे है बृजमोहन :विक्रांत तिवारी

0

जोगी एक्सप्रेस 

 

बिलासपुर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल  के बिलासपुर दौरे पर मा. अजित जोगी पर की गई टिप्पणी को जनता काँग्रेस की बिलासपुर इकाई ने मंत्री महोदय द्वारा अपनी अक्षमता छुपाने दिया बयान एवं उनकी स्वयं की मनोव्यथा बताया। ज्ञात हो कि मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल ने जनता काँग्रेस जोगी के बढ़ते जन समर्थन, भाजपा के घोषणा पत्र में लिखे रूपये 2100/- समर्थन मूल्य का पूरा न होना, किसानों की गंभीर दशा अथवा 2018 विधानसभा चुनाव पर पत्रकारों द्वारा पूछे गंभीर सवालों के जवाब में भजपा की झूठे वादों की रीति नीति और पार्टी में अंतर कलह खोल कर दबे शब्दों में रख दी। उनके बयानों में छुपे अर्थों को स्पष्ट करने जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़-जे ने प्रतिक्रिया जिला प्रवक्ता विक्रांत तिवारी ने कहा कि माननीय मंत्री महोदय का बयान आपत्तिजनक नही अपितु उनकी आप बीती प्रतीत होता है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि उनके लिए चुनैती और अवसर स्वयं की पार्टी में है। पूरा प्रदेश जानता है कि माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी खुद को मुख्यमंत्री पद का सपना संजोय बैठे है और इसलिए उनके और डॉ रमन सिंह के बीच रायपुर से दिल्ली दरबार तक शिकायतों और तकरीर बदस्तूर सालों से जारी है किन्तु कभी भी उनके भाग्य से छीका नही फूटा। अब लगता है आने वाले चुनाव को वो अवसर भी मान रहे है और पार्टी के रमन गुट को अपनी पहेली चुनौती भी।  जनता काँग्रेस सुप्रीमो  अजीत जोगी  के शपथ पत्र को धता बताना उनकी मजबूरी बन चुका है। क्योंकि पूरे प्रदेश के किसान आज त्राहिमाम जप रहे है और कृषि मंत्री बड़ी संवेदनहीनता से इसे किसानों में खुशाली बता रहे हैं। जहां किसान अपनी पैदावार सड़क में फेकने को मजबूर है, आनाज का सही दाम लेने किसान को गिड़गिड़ाना पड़ रहा है, किसानों की आत्महत्या अब प्रदेश में निरंतरता पकड़ चुकी है वही सरकार के कृषि मंत्री इसे खुशहाल छत्तीसगढ़ की संज्ञा दे रहे है। धान का समर्थन मूल्य 2100 को देने की बात चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र में छपवाने ओर भाषणों में प्रखरता से गाने के लिए केंद्र की अनुमति नही ली और अब 4 साल बीतने के बात भी इसे केंद्र में विचार का विषय बताना उनकी अक्षमता और वादाखिलाफी का स्पष्ट उद्धरण है। जिसे प्रदेश की जनता बखूबी जान चुकी है और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जो अपने किये वादों को पूरा करने के लिए जाने जाते है उनकी ओर आशा भरी नज़रो से देख रही है। प्रदेश की जनता के प्रति मा अजित जोगी की कटिबद्धता का प्रतीक है उनके द्वारा सिर्फ और सिर्फ छत्तीशगढ़ के विकास के लिए बनाई गई उनकी पार्टी जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़, जिसकी प्रथमिकता किसानों, महिलाओ ओर युवाओ का हित है। जिसके लिए मा जोगी जी ने स्टाम्प पर लिख के वाद किया है।जिसपर जनता का विश्वास पूरे प्रदेश में जोगी जी को प्राप्त हो रहा   प्रवक्ता विक्रांत तिवारी ने जैजैपुर की जीत को जनता काँग्रेस छ्त्तीसगढ़ पार्टी की जीत से ज्यादा छत्तीसगरियो की जीत बताया है। ये जीत प्रदेश की ढाई करोड़ जनता की जीत है जो ये बताती है कि छत्तीसगरिया अब बाहरी दबाव की सरकार नही अपने छत्तीसगढ़ की सरकार देखना चाहता है। यहाँ का युवा,किसान यहाँ की महिलाएं सब दिल्ली में प्रदेश का भविष्य लिखने वालों के खिलाफ है।और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के लोगों द्वारा, छत्तीसगढ़ का भविष्य निर्माण करना चाहते है जिसके लिए आम जनता का समर्थन  अजित जोगी जी को प्राप्त हो रहा है। जहां छत्तीसगढ़ियों की पर्टी जनता कांग्रेस नगर पंचायतों से लेकर नगर निगम वार्डों तक मे रिकॉर्ड मतों से जीत रही है वहीं दिल्ली से संचालित दोनों ही राष्ट्रीय दल जमानत बचाने में भी पीछे है।  माननीय मंत्री महोदय ने जिस प्रकार अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर दिए बयान को दोहराया है और 65 से अधिक सीट पर भजपा का जीतना  घोषित कर दिया इससे पुनः ई. वी.एम मशीन पर संशय होता है, इतने पुख्ता रूप से सीटों की गड़ना कर जीत अभिघोषित करना जब कि पूरे प्रदेश में सरकार के विरुद्ध लहर है मतलब दाल में कुछ काल है? प्रवक्ता विक्रांत तिवारी ने अरपा पर दिए ब्रजमोहन अग्रवाल के बयान को शहर के विधायक और मंत्री  अमर अग्रवाल के कार्य अकुशलता पर सरकारी मुहर बताया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed