November 23, 2024

Cm भूपेश बघेल,प्रमोद दुबे के लिए रविवार को राजधानी रायपुर में करेंगे मेगा रोड शो

0

*प्रमोद दुबे का जनता के नाम खुला पत्र,रायपुर लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता*

रायपुर 20 अप्रैल 2019 रायपुर लोकसभा के युवा कांग्रेस प्रत्याशी ने आज अपने जनसम्पर्क को गति प्रदान करते हुए रायपुर ग्रामीण के उरला औद्योगिक क्षेत्र के पंकज इंडस्ट्री, सार्थक इंडस्ट्री, सागर टिमटि में जनसम्पर्क दौरा किया और जनता से समर्थन की अपील की इस अवसर पर वीधायक सत्यनारायण शर्मा,अजय अग्रवाल,करण शर्मा,सुशील माथुर,हरीश अग्रवाल,रविकांत शर्मा,मनीष पांडेय(नवदुर्गा इस्पात) आदि उपस्थित थे

रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद दुबे ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए ओपन लेटर लिखा है. ओपन लेटर में प्रमोद दुबे ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील करते हुए सांसद बनने पर विकास कार्यों को नई गति देने की बात कही है। प्रमोद दुबे ने रायपुर लोकसभा अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र आरंग,अभनपुर, धरसींवा, बलौदाबाज़ार, भाटापारा के साथ रायपुर शहर की जनता के नाम यह ओपन लेटर लिखा है.ओपन लेटर के बारे में बताते हुए प्रमोद दुबे ने कहा जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुझे क्षेत्र के विकास और वहां के जरूरतों के बारे में जानकारी मिली है. छत्तीसगढ़ में 15 साल के कुशासन के बाद प्रदेशवासियों को कांग्रेस सरकार के रूप में छत्तीसगढ़िया सरकार मिली है. मेरी कोशिश नागरिकों की जरूरतों को समझते लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तीव्र गति से करने की रहेगी. उन्होंने आगे लिखा है कि नगर निगम निगम रायपुर के महापौर के रूप में मैंने काम करके दिखाया है. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता बीते विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी अप्रत्याशित वोट कांग्रेस पार्टी के पक्ष में देगी।

प्रमोद दुबे ने कहा कि बीजेपी का विकास कार्यों से कोई नाता नहीं है, कांग्रेस पार्टी अपने काम और घोषणा पत्र के आधार पर वोट मांग रही है जबकि बीजेपी के मित्र घोषणा पत्र की बात तक नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस ही किसान, मजदूर और युवाओं की समस्या को समझती है और सबको न्याय दिलाने की दिशा में काम कर रही है।

प्रमोद दुबे द्वारा रायपुर लोकसभा अंतर्गत विधानसभा अनुसार लिखे गये ओपन लेटर की प्रमुख बातें

*आरंग विधानसभा :-*
प्राचीन मंदिरों की नगरी आरंग में पिछले दिनों जनसंपर्क के दौरान में आया था.यहाँ के लोगों का प्यार और अपार जनसमर्थन देखकर मुझे ये विश्वास हो गया है कि आरंग की जनता इस बार रायपुर लोकसभा में बदलाव का मन बना चुकी है.छात्र जीवन से लेकर पार्षद और महापौर बनने तक मैंने हमेशा से ही जनता की सेवा की है.निःस्वार्थ भावना से जनसेवा करना ही ध्येय माना है. पार्षद बनने से लेकर महापौर बनने तक जनता का आशीर्वाद मेरे साथ रहा है.जनता की छोटी सी छोटी समस्याओं के निवारण के लिए मैं हमेशा उपलब्ध रहता हूँ. लोग मुझसे किसी भी समय मिलकर अपनी बातें रखते हैं और मैं हरसंभव प्रयास करता हूँ कि उनके समस्याओं का निवारण पूरी तरह से कर सकूं.

*अभनपुर विधानसभा :-*
मुझे पूरा विश्वास है कि बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिले समर्थन की तरह ही आपका प्यार और आशीर्वाद मुझे इस बार मिलेगा. अभनपुर के भाई-बहनों की समस्याओं से भी मैं अच्छी तरह से अवगत हूँ. मेरी पहली प्राथमिकता इन सभी समस्याओं को दूर करने की रहेगी. मुझे भरोसा है अभनपुरवासियों के प्यार और विश्वास से सांसद के रूप में आपके और क्षेत्र के विकास को गति देने का सौभाग्य प्राप्त होगा. आप सभी से अपील है 23 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अपना बहुमूल्य वोट देकर गरीब, किसान और मजदूर हितैषी सरकार बनाएं.

*धरसींवा विधानसभा :-*
धरसींवा एक महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र है परन्तु मैं देखता हूँ कि धरसींवा को विकास के जो अवसर मिलने चाहिए थे,उनसे धरसींवा अभी तक वंचित है.पूर्व सरकार एवं सांसद की अकर्मण्यता के चलते प्रदेश का बड़ा औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा धरसींवा में होने बावजूद स्थानीय युवाओं को बेरोज़गारी की मार झेलनी पड़ी, अन्नदाता किसानों को कृषि में परेशानी एवं आम जनता को प्रदूषण का वार सहना पड़ा है.पर अब और नहीं!

*भाटापारा विधानसभा :-*
हमारी लड़ाई सत्ता के लिए नहीं बल्कि गरीब, वंचित, किसान और युवाओं को उनका हक़ दिलाने की है. मुझे पूर्ण विश्वास है, कांग्रेस पार्टी की इस लड़ाई में आप भी कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. बीते विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ और हम छत्तीसगढ़ियों के जीवन में एक नई भोर आई है. ये वक्त ना सिर्फ बदलाव का है बल्कि अपने वोट की ताकत को पहचाने का भी है.

*बलौदाबाज़ार विधानसभा :-*
बीजेपी की सरकार ने जिला बनाकर बलौदाबाज़ार के साथ केवल खानापूर्ति की है. बेहतर चिकित्सा, उच्च शिक्षा के लिए आज भी बलौदाबाजार वासियों को रायपुर सहित अन्य शहरों पर निर्भर रहना पड़ता है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि कांग्रेस की सरकार बनते ही आपकी सभी जरूरतें अपने शहर में उपलब्ध होंगी. बीजेपी सरकार ने बलौदाबाजार के साथ अन्याय किया है. मेरी पहली प्राथमिकता महापुरुषों की भूमि बलौदाबाजार को विश्व पटल पर एक नया पहचान देने की होगी.

*रायपुर ग्रामीण :-*
आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी और आपके जनसमर्थन से मैं रायपुर ग्रामीण क्षेत्र को विकास की नई उंचाईयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ.ये चुनाव केवल किसी एक विशेष क्षेत्र के विकास के लिए नहीं बल्कि ये चुनाव है संपूर्ण रायपुर लोकसभा के विकास के लिए. और मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह आज तक आपने मेरा साथ दिया है उसी तरह आगे भी अपना प्यार और सहयोग जरुर देंगे.

*रायपुर शहर :-*
पूरा रायपुर शहर मेरा अपना परिवार है और यहां के लोग मेरे अपने हैं. छात्र जीवन से लेकर पार्षद और महापौर बनने तक मैंने निःस्वार्थ भावना से हमेशा जनसेवा करना ही अपना ध्येय माना है और पूरा जीवन जनसेवा को ही समर्पित कर दिया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी और आपके जनसमर्थन से मैं रायपुर शहर को विकास की नई उंचाईयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ. ये चुनाव आपका चुनाव है ये चुनाव रायपुर की बेहतरी का चुनाव है ये चुनाव किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि जनता का चुनाव है. और मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह आज तक आपने हर चुनाव में मेरा साथ दिया है और मुझे अपना जनप्रतिनिधि बनाया है उसी तरह आगे भी अपना प्यार और सहयोग जरुर देंगे l

बदरुद्दीन कुरैशी ने लिया पर्ची वितरण का जायजा
पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बदरुद्दीन कुरैशी ने कहा कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र में जून व बूथ स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ता जिस मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं वह खुशी का विषय है सभी से अनुरोध है कि वे उन्हें दिए गए पर्ची वितरण के कार्यों को तत्काल पूर्ण करें जिससे कि मतदाता को मतदान करने में आसानी हो

स्टार प्रचारक कांग्रेस अध्यक्ष,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री शिव डहरिया एवंम प्रत्याशी प्रमोद दुबे,वीधायक सत्यनारायण शर्मा,विकाश उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, छाया वीधायक कन्हैया अग्रवाल, गिरीश दुबे,नारायण कुर्रे,छाया वर्मा(सांसद),करुणा शुक्ला साथ रहेंगे
टाटीबंध-9:00 गुरुद्वारा
महोबाजार-9:15
कोटा9:30
रामनगर10:00
तेलघानी नाका10:30
स्टेशन चौक10:45
फाफाडीह चौक11:00
देवेंद्र नगर11:00
पंडरी कपड़ा मार्किट चौक11:45
लोधिपारा12:00
शंकर नगर चौक टर्निंग पॉइंट12:30
अवंति विहार 12:45
तेलीबांधा चौक1:00
मरीन ड्राइव1:15
कटोरा तालाब1:30
नेताजी चौक2:00
पीडब्ल्यूडी चौक2:15
काली माई मंदिर2:30
कालीबाड़ी चौक2:45
बूढ़ापारा3:00
श्याम टाकीज3:15
पुरानी बस्ती3:30
आजाद चौक4:00

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *