मेरे लिए सौभाग्य की बात है की रायपुर शहर में दिखने वाला हर बड़ा काम मेरे कार्यकाल में हुआ है- सुनील सोनी
*गाँव-गाँव मे मोदी लहर-सुनील सोनी*
*● बलोदा बाजार भाटापारा में सुनील सोनी का सघन जनसंपर्क*
रायपुर/18/04/2019/ बलोदा बाजार-भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में आज रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने विधायक शिवरतन शर्मा के साथ जनसंपर्क किया। उनके जनसंपर्क में नजारा देखते ही बन रहा था। सुनील सोनी हाथ जोड़कर लोगों से कमल फूल में वोट देने की अपील करते रहे। कई जगहों पर उनकी अपील के साथ सामने से जवाब आ जाता था कि, हमारा वोट कमल फूल को ही जाएगा, देश के विकास को ही जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरा वातावरण अब मोदी में नजर आने लगा है। चौक चौराहे पर मोदी की चर्चा चल रही है।
सुनील सोनी ने आज मोहभट्टा,कुकराचुंदा,खिलोरा, भैंसा ग्राम में सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था। गांव की गलियों में जगह जगह महिलाएं आरती की थाल सजाए खड़ी थी। सुनील सोनी के माथे विजय तिलक लगाकर और आरती उतारकर जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दे रही थी। श्री सोनी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए जीत का आशीर्वाद मांग रहे थे।
उन्होंने तिल्दा,बलौदा बाजार और सिमगा नगर में भी जनसंपर्क किया। यहां भी शहर की जनता को अच्छा प्रतिसाद देखने को। इस अवसर पर हुए अपने संक्षिप्त सभाओं में सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर लोकसभा की जनता का आशीर्वाद निरंतर ही कमल फूल को मिलता रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा की लोकसभा चुनाव में भाजपा को रिकार्ड वोटों से जिताने की परंपरा इस बार भी कायम रहेगी और भारतीय जनता पार्टी को जनता जीत का आशीर्वाद निश्चित रूप से देगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है। हम देश हित से समझौता नही करते है।आज देख रहे हैं कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे भारत देश की शान दुनिया में बढ़ी है।देश में एक विश्वास का वातावरण बना है। जनता अपने नेतृत्व पर गौरवान्वित हो रही है।
सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर के महापौर रहते हुए शहर के सर्वांगीण विकास के लिए काम किया है। शहर में जो बड़े काम दिखते हैं सौभाग्य से उनके कार्यकाल में ही किए गए हैं।शहर के मध्य दो स्टेडियम निर्माण,जेल रोड सहित विभिन्न सड़कों का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण,सिटीबस की शुरुआत,बूढ़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद की भव्य प्रतिमा की स्थपना उस दौरान हुए थे.
राष्ट्रीय विषय पर उन्होंने कहा कि मोदी जी प्रत्येक देशवासियों की चिंता करते हैं। उनकी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं इस बात को प्रमाणित करती है। महिलाओं को धुए से मुक्ति दिलाने के लिए उज्जवला योजना। युवाओं को रोजगार के लिए स्टार्टअप योजना स्किल डेवलपमेंट योजना,किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजना सहित बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं जिनसे देश लाभान्वित हो रहा है। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमें भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दिया है।