कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने अमित शाह को लिया आड़े हाथ कह दी ये बात
भीमा मंडावी की शहादत को लेकर शाह के बयान पर विकास का पलट वॉर
रायपुर। लोकसभा के द्वितीय चरण का प्रचार प्रसार अब जोर पकड़ने लगा है। दूसरे चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक कर मतदाताओं को रिझाने में लग गए है। इसके लिए दल बाकायदा स्टार प्रचारको का सहारा भी ले रही है। इसी सिलसिले में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी जनता से मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसी दौरान उन्होंने बीते दिनों बस्तर क्षेत्र में हुई नक्सली घटना जिसमे भाजपा के विधायक भीमा मंडावी की शहादत हुई थी का जिक्र करते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर सवालिया निशान लगा दिया। शाह ने कहा भीमा मंडावी की हत्या एक राजनीतिक शाजिस है, उन्होने कहा की अगर इस घटना में कुछ गलत नही है तो सरकार को सीबीआई से भय क्यो लग रहा है।
भाजपा अध्यक्ष के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा की शाह के बयान से सहसा मुझे देश की सबसे बड़ी राजनीतिक हत्या “झीरम कांड” की याद आ गई जिसके कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रथम पंक्ति के नेताओ को खोया था उनकी शहादत हुई थी। इस कांड के बाद पीड़ित परिवारो ने सीबीआई जांच की मांग की थी तब प्रधानमंत्री मोदी, तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सब चुप थे तब क्या इस सब को भी सीबीआई जांच से कोई भय था ।