November 23, 2024

लालू परिवार में कोई कलह नहीं, भ्रम फैला रहे हैं विपक्षी दल : मीसा भारती

0

पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और उनके भाई तेजप्रताप यादव के बीच टिकटों के बंटवारे को लेकर मतभेद की खबरों का खंडन करते हुए उनकी बहन और पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा कि “विपक्षी दल भ्रम फैला रहे हैं, परिवार में कोई कलह नहीं और पार्टी एकजुट है.”

मीसा भारती ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर देश को इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की तरह चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में ‘मोदी लहर’ नहीं बल्कि ‘मोदी कहर’ है. उन्होंने कहा,‘‘पांच साल सरकार इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की तरह चली और देशभक्ति की आड़ में नाकामी और मुद्दों को छिपाने का प्रयास हुआ. सरकार चाय, पकौड़े, चौकीदार, गाय , भगोड़े, भागीदार इन छह शब्दों में समिटकर रह गयी है.’

राज्यसभा सदस्य रही मीसा ने कहा,‘‘पांच साल में दावे तो बहुत किये गये, लेकिन आरोप प्रत्यारोप, सांप्रदायिकता, दंगे और ‘मॉब लिंचिंग’ के अलावा जनता को क्या मिला. पाटलिपुत्र में पिछले पांच साल में कुछ नहीं बदला. बेरोजगारी, पेयजल समस्या, कानून और व्यवस्था की बदतर स्थिति किसी से छिपी नहीं है.’

उन्होंने कहा ‘‘बिहार में राजद मजबूत है, लेकिन कांग्रेस को केंद्र में राजनीति का लंबा अनुभव है. इस महागठबंधन का लाभ जरूर मिलेगा. प्रियंका जी आम जनता से आसानी से घुल मिल जाती हैं और बहुत अच्छी वक्ता हैं. देश की जनता को उनके राजनीति में आने का लंबे समय से इंतजार था और उनके कारण महागठबंधन को जनता से जुड़ने में मदद मिलेगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *