रायपुर नगर निगम के अधिकारियों की मिली भगत से फिर शुरू हुए अवैध निर्माण
रायपुर, नगर निगम के अंतर्गत अवैध निर्माण कार्यो की निरंतर कार्यवाही न करने से दिन ब दिन अवैध कब्जेधारियों के हौसले बुलंद हैं, ताजा तरीन मामला कचना के कुशभाऊ ठाकरे वार्ड के अंतर्गत शासकीय जमीन पर देवेन्द्र फेमली ढाबा के बगल नया अवैध निर्माण कार्य, विज्ञान केंद्र के सामने,मोवा मेन रोड शीतल प्रोविज स्टोर पर तीसरी मंजिल का निर्माण इन सब की जानकारी जोन 2 के राठौर साहब को मोबाइल व्हाट्सअप वा कुछ की जोन मे लिखित शिकायत के बावजूद यहाँ अभी तक कही भी अवैध निर्माण कार्य नहीं रुका सभी अवैध निर्माण कार्य तेजी से होते हुवे कुछ तो पूर्ण करलिए गए हैँ सब इंजीनियर अजित राठौर साहब से इस विषय पर पूछने पर वे हमेशा सिर्फ एक ही जवाब देते हैँ की हमारे द्वारा इन सभी को नोटिस जारी कर दी गयी हैँ हमने वहा काम बंद करवा दिया हैँ जबकि काम कही बंद नहीं हुवा पूरा कर
लिया गया सब इंजीनियर अजित राठौर साहब ने नोटिस जारी कर अपना काम बखूबी निभाया इस तरह के कार्य निगम की मििलभगत से ही संभव है। अधिकारियों को हजार बार इस मामले से अवगत कराया गया परंतु हर बार वही घिसा पीटा जवाबकी कार्यवाही हो रही वही सासन को करोड़ो रूपए का चूना अधिकारियों की मिलीभगत से खूब फल फूल रहासमय रहते यदि प्रशासन कड़े कदम नही उठता तो निश्चय ही लोगो के हौसले बुलंद होते जाएंगे