आई एम वूमेन इंटर्नलि ब्यूटीफुल मिसेज इंडिया छत्तीसगढ़ 2019 में प्रतिभागि कर सकेंगे पार्टिशिपेट
रायपुर,मिसेज इंडिया छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन राउंड से चयनित प्रतियोगी ही भाग ले सकेंगे । इस प्रतियोगिता में मिसेज की नेशनल डायरेक्टर दीपाली फन्नीस भी शामिल होंगी व कुछ निर्णायक छत्तीसगढ़ के बाहर से भी आने की संभावना जताई है , यह प्रतियोगिता शादीशुदा महिलाओं के लिए ही होती है , वही यह प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में होती है , 21 वर्ष से 40 वर्ष 41 वर्ष से 49 वर्ष से 59 वर्ष एवं 60 वर्ष से अधिक । इसकी जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ की रीजनल डायरेक्टर पूर्णिमा खरे ने कहा कि हम महिलाओं को आगे लाने के लिए कोई कोर कसर बाकी नही रखेंगे, जितना भी संभव है मैं मदद करने के लिए तैयार हूं मैने इस के लिए अपने स्टूडियो में मिलने वाले सारे प्रॉफिट को महिलाओं के लिए समर्पित कर रखा है।