मंदसौर मे किसानो के हत्या के विरोध में प्रदेश भर मे युवा जनता कांग्रेस ने निकली “मशाल रैली”*
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर :युवा जनता काँग्रेस छतीसगढ़ ( j ) के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के मंदसौर मे कर्ज माफी की माँग को लेकर आन्दोलन कर रहे किसानो पर भाजपा सरकार के इशारे पर जिस तरह आन्दोलन को कुचलने के लिए किसानो के सीने पे गोलिया चलवा उनकी हत्या करवाई गई उसके विरोध में छत्तीसगढ़ मे आज दिनाक 14/6 / 17 को प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयो मे युवा जनता काँग्रेस छतीसगढ़ j के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा काले कपड़े पहन कर हाँथों में मशाल लेकर रैली निकाली गई तथा मध्यप्रदेश की हत्यारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया !
युवा जनता काँग्रेस छतीसगढ़ ( j ) के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा है कि छतीसगढ़ मे भी किसानो की स्थिति दिन ब दिन ख़राब होती जा रही है, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह जी के ग्रह क्षेत्र कवर्धा ज़िला मे सर्वाधिक किसानो ने आत्महत्या की है सरकार ने ना तो किसानो को 300 बोनस दिया और ना ही 2100 समर्थन मूल्य मे धान खरीद रही है, उलटे किसान की पूरी फ़सल ख़रीदी से भी इंकार कर दिया ।
रमन सरकार उद्योगपतियों की कठपुतली बन गई है सरकार पानी उद्योगों को बेच रही है जिससे पूरे प्रदेश मे सिचाई की व्यवस्था चरमरा गई है,
*युवा जनता काँग्रेस जल्द ही पूरे छत्तीसगढ़ मे किसान विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ा आन्दोलन छेड क़र्ज़ माफ़ी धान बोनस देने की माँग करेगी*
विनोद तिवारी ने कहा कि पूरे देश मे किसान खराब फसल तथा कर्जे से पैर से सर तक डूबे हुए है ऐसे मे मध्यप्रदेश के मंदसौर मे कर्ज माफी की माँग को लेकर जब निहत्ते किसान आन्दोलन कर रहे थे तो उनके आन्दोलन से भयभीत होकर प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा आन्दोलन को कुचलने के लिए गोलिया बरसाई गई और कई किसानो की हत्या कर दी गई, हत्या पर मरहम लगाने के लिए 1 करोड़ रूपये मुआवजा देने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कि जबकी निहत्ते किसानो की हत्या पर एक FIR तक दर्ज नही हुई, शिवराज यही नही रूके वो किसानो की हत्या से ध्यान हटाने के लिए तथा अपनी असंवेदनशीलता को छुपाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे जिसे कुछ ही देर मे तोड भी दिया गया!मध्यप्रदेश की किसान विरोधी तथा हत्यारी सरकार के खिलाफ युवा जनता काँग्रेस छतीसगढ़ ( j ) ने पूरे प्रदेश भर मे मशाल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया तथा माॅग की गई ऐसी असंवेदनशील तथा हत्यारी सरकार को सत्ता मे रहने का कोई अधिकार नही है महामहिम राष्ट्रपति को तत्काल हस्तक्षेप करते हुए मध्यप्रदेश मे राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए!
मशाल रैली कटोरा तालाब से जयस्तंभ जाना था किंतु सरकार के इशारे पर पुलिस ने बल पूर्वक मशाल रैली को काली मंदिर ओसिमे चौक के पास ही रोक कर ये साबित कर दिया की सरकार अपने काले कारनामों की वजह से डरी हुई है
आज के मशाल रैली मुख्य रूप से विनोद तिवारी,कमलेश मिश्रा,राम चक्रधारी,पंकज दीवान,संदीप यदु,दीपक जयसवाल, समीर चौहान,रवि दलाई,देवराज भाट,विकी रतरे,अपरजीत तिवारी,संजय तिवारी,बिज्जु बनज़रे,अक्कु,अंकित अग्रवाल,सतीश वर्मा,कारण पाण्डेय,विकी वध्वनि ओंकार धेंगरे,शुभम शर्मा,अनुराग सिंह,चिराग़ शर्मा,रमेश यादव, समीर सोनी,अज्जु कोडल विकी आदि उपस्थित थे