राष्ट्रपिता का अपमान, शाह मांगे माफी: जोगी
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सम्माननीय एवं श्रृद्धेय महात्मा गांधी को ‘‘चतुर बनिया’’ कहकर राष्ट्रपिता का अपमान किया है, साथ ही यह भी दर्शा दिया कि वे संस्कारविहीन एवं स्तर से घटिया है। राष्ट्रीय एवं सत्ताधारी भाजपा के अध्यक्ष के मुख से ऐसी घटिया एवं संस्कारविहीन भाषा की अपेक्षा नहीं थी। राष्ट्रपिता का नाम एवं चित्र का सहारा लेकर केन्द्र की सत्ता हथियाने वाली भाजपा का स्वार्थ सिद्ध हो चुका है और भविष्य में पुनः सत्ता की प्राप्ति की उन्हें उम्मीद भी नहीं है, इसलिये राष्ट्रपिता के प्रति ऐसी ऊलजलूल भाषा का प्रयोग नाकाबिले बर्दाश्त है। जोगी ने कहा है कि अमित शाह ने बनियों पर टिप्पणी कर उनके भी मान-सम्मान एवं स्तर पर वार किया है। अमित शाह बनियों को चतुर किस आधार एवं नजरिये से कह रहे हैं, उन्हें स्पष्ट करना चाहिये। अमित शाह द्वारा राष्ट्रपिता एवं बनिया समाज पर की गई शर्मनाक, निंदनीय एवं अकल्पनीय टिप्पणी के लिये देशवासियों एवं बनिया समाज से माफी मांगे तथा भविष्य में बतियाते समय असंसदीय भाषा एवं गैरवाजिब टिप्पणी से उन्हें परहेज करना चाहिये।