November 23, 2024

नव वर-वधुओं को आशीर्वाद देने पहुंची प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री

0

किसानों के साथ महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है सरकार: श्रीमती भेड़िया

बलरामपुर-मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजनान्तर्गत जिला मुख्यालय में महिला बाल विकास विभाग द्वारा आज शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खेल परिसर बलरामपुर में 159 जोड़े जिसमें 148 हिन्दू एवं 11 ईसाई विधि से विवाह सम्पन्न हुआ। इस समारोह में नवविवाहित वर-वधु को प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया आशीर्वाद देने पहुंची। उन्होंने वन अधिकार पट्टे के तहत हितग्राहियों को व्यक्तिगत एवं सामूहिक वन अधिकार पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होंने नव दम्पतियों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज पहली बार क्षेत्रीय विधायक एवं जिला प्रशासन के निमंत्रण पर बलरामपुर पहुंची हूँ और सबसे बड़ी बात यह है कि इन नव दम्पतियों को आज पूरे जिले का आशीर्वाद मिला है।

महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा है कि हम बेहतर काम करें और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचायें। जिससे किसानों, व्यापारियों और बेरोजगारों को लाभ मिल सके। मंत्री श्रीमती भेड़िया ने कहा कि सरकार किसानों के साथ महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर का जिक्र करते हुये कहा कि अब सरकार महिलाओं को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निर्वहन कर रही है। सखी वन स्टॉप सेंटर में महिला उत्पीड़न से लेकर गंभीर किस्म के अपराधों की शिकायत का निराकरण कर हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को डरने की आवश्यकता नहीं है। पहले महिलायें अपने साथ हुये अत्याचार, अनाचार की घटनाओं को लेकर बदनामी की डर से शिकायत नही करती थी। उन्होंने कहा कि अत्याचार करने वाले से ज्यादा दोषी अत्याचार सहने वाला होता है।

रामानुजगंज विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना में शामिल नव वर-वधु को बधाई एवं सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना में शासन द्वारा 15 हजार रूपये दिया जाता था। जिसे अब बढ़ाकर 25 हजार रूपये की स्वीकृति शासन द्वारा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि वन भूमि क्षेत्र में रहने वाले लोगों को व्यक्तिगत एवं सामूदायिक पट्टा का वितरण किया जा रहा है। कृषकों के कृषि ऋण शासन द्वारा माफ कर दिया गया है। शासन ने कृषकों के धान को 25 सौ रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गर्मी सीजन में होने वाली धान की खरीदी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन गरीब परिवारों का राशन कार्ड काट दिया गया था, उनका पुनः राशन कार्ड बनाया जाएगा एवं सभी राशन कार्ड धारियों को 35 किलो चावल दिया जाएगा। विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने बताया कि शासन द्वारा 01 अप्रैल 2019 से बिजली का आधा कर दिया गया है। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत् जिला मुख्यालय में 159 जोड़ों का विवाह सम्पन्न किया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवार के लड़के-लड़कियों का विवाह शासन द्वारा किया जाता है। जिससे अनावश्यक रूप से होने वाले खर्च की बचत होती है। कलेक्टर ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह में आये लोगों से विभाग द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का अवलोकन करने और वहां उपस्थित अधिकारियों से योजना के संबंध में जानकारी लेने को कहा। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जे.आर. प्रधान ने मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के उद्देश्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग जिला पंचायत की सभापति श्रीमती शशिकला भगत, जिला पंचायत सदस्य श्री धीरज सिंहदेव, मुमताज आलम, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *