शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु प्राथमिक शाला झारपारा में नियुक्त हुए प्रदेश के पहले नवयुवक शालादूत
सूरजपुर (अजय तिवारी): जिले के कलेक्टर दीपक सोनी के मंशानुरूप नवाचारी शिक्षक गौतम शर्मा ने एक और अभिनव पहल करते हुए शासकीय प्राथमिक शाला झारपारा पंपापुर ,संकुल केंद्र – सोनपुर, विकासखण्ड – रामानुजनगर में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु गांव के नवयुवकों की शाला में शत् प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “नवयुवक शालादूत समिति” का गठन किया I
शिक्षक गौतम शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज शाला प्रांगण में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत पंपापुर के सरपंच एवं शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष बेचन सिंह एवं शिक्षक-पालक समिति के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में गांव के नवयुवकों का बैठक आयोजित किया गया , जिसमें शाला विकास एवं शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु “नवयुवक शालादूत समिति” के गठन का प्रस्ताव रखा गया, जिसे उपस्थित सभी नवयुवकों द्वारा सर्वसम्मति से पारित करते हुये निर्विरोध अध्यक्ष – विनोद साहू, उपाध्यक्ष – बेचन साहू, सचिव – संजू राम साहू, सह सचिव – दीपक साहू, कोषाध्यक्ष – कमलेश साहू को मनोनीत किया गया I सभी नवनियुक्त शालादूतों ने शपथ लिया कि वे शाला विकास एवं शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु हर संभव प्रयास करेगें।
गौतम शर्मा ने आगे कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि यह प्रयास शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु “मील का पत्थर” साबित होगा।
शासकीय प्राथमिक शाला झारपारा पम्पापुर छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला विद्यालय हैं ,जहाँ शाला के विकास एवं शिक्षा गुणवत्ता सुधार के उद्देश्य से नवयुवकों को शालादूत के रूप में नियुक्त किया गया हैं। प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को इस समिति का एक अनिवार्य बैठक आयोजित किया जायेगा, साथ ही साथ समिति के सफल क्रियान्वयन हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया हैं।
ग्राम पंचायत के सरपंच बेचन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु किया जा रहा यह प्रयास अवश्य ही सार्थक होगा।
वहीं नवयुवक शालादूत के नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांव के हम नवयुवकों को शाला के विकास और शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करने जैसे पुनीत कार्य में सहभागिता निभाने का जो अवसर प्रदान किया गया है उसके लिए हम शिक्षक गौतम शर्मा को सह्रदय धन्यवाद देते हैं और उनसे वादा करते हैं कि उनके मंशानुरूप शाला विकास एवं शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु सौंपे जाने वाले दायित्वों का निर्वहन करेगें।
इस समिति के गठन से बच्चों के पालकों, नवयुवकों एवं ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पंपापुर के सरपंच एवं शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष बेचन सिंह, शिक्षक गौतम शर्मा, राजेन्द्र जायसवाल एवं श्रीमती अनिता पैकरा, नवयुवक शालादूत विनोद साहू, बेचन साहू , संजू राम साहू , दीपक साहू , कमलेश साहू, सोनू साहू , दिनेश साहू , राहुल साहू , विष्णु साहू, सुरेंद्र साहू, अरुण साहू, पप्पू साहू, शिवदास साहू, कृष्णा कुमार ,जितेंद्र साहू ,राजू साहू , प्रदीप साहू , रमेश साहू, छैलूराम साहू ,राहुल साहू , विनोद साहू , संतोष साहू , अशोक साहू , संदीप साहू, बिन्देश साहू, पालक नन्दलाल साहू, रामसजीवन साहू, भवरलाल, रमेश कुमार एवं शाला के रसोईया श्रीमती आराधना साहू एवं भगवतिया साहू उपस्थित रहे।