भारत के लिए गौरव का दिन: भाजपा  वीर सपूतों के बलिदान और भारतीय सेना के पराक्रम को नमन

0
handsome raman

रायपुर। भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट पर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को फायर स्ट्राइक करके नष्ट करने पर भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय वायुसेना को बधाई दी है।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पुलवामा के आंतकी हमले का प्रतिशोध लेकर भारतीय वायुसेना ने जिस पराक्रमी शौर्य का परिचय दिया है, वह अभिनंदनीय है। भारत ने पाकिस्तान में घुसकर हवाई हमला कर पुलवामा के शहीद भारत मां के वीर सपूतों का बदला लेकर भारत की एकता, अखंडता, सम्प्रभुता के सम्मान का जयघोष विश्व पटल में दृढ़ता से गुंजायमान किया है। डॉ. सिंह ने कहा कि इस हमले से भारत ने पाकिस्तान को साफ-साफ संदेश दे दिया है कि या तो पाकिस्तान सुधर जाए और आंतक की फैक्ट्री बंद करे अन्यथा भारत की सेना और भारत के लोग पाकिस्तान को सुधारना और आंतक का माकूल जवाब देना जानते हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भारतीय वायुसेना के शौर्य और पराक्रम को भारतीय गौरव का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि पुलवामा के आतंकी हमले से समूचा राष्ट्र उद्वेलित था और वह आतंकियों को ऐसा ही सबक सिखाए जाने का पक्षधर था। भारत की वायुसेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके और जैश के जेहादियों को मार गिराकर भारत को गर्व की अनुभूति कराई है। भारत की वायु सेना ने बता दिया है कि यह नया भारत है और भारत की अस्मिता से खिलवाड़ हुआ तो भारतीय सेना उसे उसके घर में घुसकर मारेगी। डॉ. सिंह व श्री कौशिक ने कहा कि भारतीय वायुसेना की यह कार्रवाई भारत मां के शहीद सपूतों को सच्ची श्रध्दांजलि है।
भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री सरोज पांडेय ने कहा कि भारतीय सैन्य कार्रवाई का संदेश साफ है कि विश्व शांति के लिए आतंकवाद को उसकी हद में रखना जरूरी है। सुश्री पांडेय ने कहा कि आज समूचे देश के लिए वीर सपूतों के बलिदान और भारतीय वायुसेना के हौसले को नमन करने का दिन है। उन्होंने कहा कि भारत ने पाक में आतंकी ठिकानों को खत्म कर पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ असरदार कार्रवाई की है और पाक और मसूद-हाफिज जैसे आतंकी यह समझ लें कि अब वे कुछ भी करके बच नहीं सकेंगे।
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने भारतीय वायुसेना के पराक्रम को गौरवपूर्ण बताते हुए आतंकी ठिकानों को नष्ट करने पर भारतीय वायुसेना को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एलओसी के पार दहशतगर्दी के कैम्प्स पर भारतीय वायुसेना का अटैक समयोचित कार्रवाई है। दुनिया के अमन के लिए आतंकवाद एक नासूर बन चुका है और उसे उसी भाषा में सबक सिखाना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed