लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाना विकास की हर गतिविधि का मूल उद्देश्य : टी.एस. सिंहदेव
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शामिल हुए मेगा वाटरशेड परियोजना कार्यशाला में
परियोजना में आर्थिक रूप से कमजोर 12 जिलों के एक लाख परिवारों की आमदनी स्थायी रूप से बढ़ाने का लक्ष्य
रायपुर-छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा है कि लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाना विकास की हर योजना और गतिविधि का मूल उद्देश्य होना चाहिए। हम विकास का जो भी मॉडल अपनाए, वह रोजगार देने वाला हो, टिकाऊ हो और लोगों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने वाला हो। श्री सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हाई इम्पैक्ट मेगा वाटरशेड परियोजना पर आयोजित कार्यशाला में यह विचार व्यक्त किए।
मेगा वाटरशेड परियोजना के विभिन्न आयामों, उद्देश्यों एवं इसके क्रियान्वयन के बारे में परियोजना के साझीदारों को जानकारी देने इस एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज रायपुर में सिविल लाइन स्थित नवीन विश्रामगृह में किया गया था। कार्यशाला में परियोजना में शामिल 12 जिलों के जिला पंचायतों और 26 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा में कार्यरत सहायक परियोजना अधिकारी, भारत ग्रामीण आजीविका फाउंडेशन, एक्सिस बैंक फाउंडेशन और सिविल सोसाइटी कार्पोरेशन्स के प्रतिनिधि तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला को संबंधित करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि वनों के प्रबंधन के अधिकार का विकेन्द्रीकरण जरूरी है। तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को उनकी मेहनत का पूरा मूल्य मिले, इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने तेंदूपत्ता संग्रहण की दर प्रति मानक बोरा ढाई हजार रूपए से बढ़ाकर चार हजार रूपए की है। उन्होंने उम्मीद जताई की मेगा वाटरशेड परियोजना के सभी साझेदार अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभाएंगे और यह एक उपयोगी और स्थायी आर्थिक लाभ देने वाली परियोजना साबित होगी। श्री सिंहदेव ने कार्यशाला में परियोजना के ब्रोशर और विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (DPR) का भी विमोचन किया।
कार्यशाला को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री पी.सी. मिश्रा, मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, भारत ग्रामीण आजीविका फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रमाथेश अम्बस्टा, प्रमुख कार्यक्रम अधिकारी श्री कुलदीप सिंह एवं एक्सिस बैंक फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जैकब निनान ने भी संबोधित किया