November 24, 2024

आम तोड़ने को लेकर हुई रंजिश ,चचेरी बहन ने लगाया अनाचार करने का आरोप

0

जोगी एक्सप्रेस

ब्यूरो अजय तिवारी

सूरजपुर – जिले के दुरस्थ अंचल क्षेत्र कहे जाने वाले बिहारपुर में एक चौका देने वाला मामला सामने आये है जहाँ आम तोड़ने की बात  एक महिला को इस कदर नागवार गुजरी की उसने अपने ही चचेरे भाई पर अस्मत को तार तार करने का आरोप लगा डाला। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार  चांदनी बिहारपुर के गंगाराम के चचेरी बहन के घर के समीप एक कथीत पारिवारिक आम का पेड़ है जिसकी देखरेख महिला के द्वारा की जाती थी और पेड़ पर फल लगने के पश्चात उसे बाजार में बेच कर प्राप्त हुए पैसों का उपभोग अपने दैनिक जीवन में करती थी।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आम पेड़ पर  फल लगे जिसे तोड़ने के लिए गंगाराम यादव के द्वारा थाने मे  दिनांक 30/ 6/ 2017 को आम तोड़ने की सूचना देते हुए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उक्त पेड़ के पास पहुंच कर आम तोड़ा गया  जो की महिला को नागवार गुजरा जिससे  क्षुब्ध होकर महिला ने सूरजपुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर कथित अनाचार किये जाने की शिकायत सूरजपुर थाने में दर्ज कराई है, जिसके पश्चात सरपंच इन्द्रकुँवर उपसरपंच लल्लूपुरी पंच शितल प्रसाद,पार्वती ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को लिखित आवेदन देकर बताया है की महिला संरक्षण एवं आरक्षण का फ़ायदा उठाकर फर्जी तरीके से फँसाना  महीला का आदत बन गया है उसके द्वारा निर्दोष पुरुषो पर बेबुनियाद आरोप लगाकर बेइज्जत कर उनके मान सम्मान के खिलवाड किया जाता है , जिस कारण ग्रामीण काफी परेशान रहते हैं | पुरुषो पर बेबुनियाद आरोप लगाना  महिला की आदत बन गई हूं 
वहीं सम्बंध में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर से उचित कार्रवाई की मांग भी की है तथा ग्राम के सरपंच ने इस सम्बंध मे कहा की लगाये गये आरोप  फर्जी है, तथा पूर्व में भी उक्त महिला द्वारा कई ग्रामीणों को फर्जी फँसाया गया है। इस मामले की जांच होनी चाहिए ताकि बेगुनाह लोग जेल न जाए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *