November 23, 2024

अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस, कांग्रेस का ही एक विंग जिसका उद्देश्य प्रोफेशनल्स के विचारों को राजनीति में शामिल करना : ज़रिता लेतफलांग

0

AIPC CHATTISGARH “द्वितीय राष्ट्रीय संवाद”

रायपुर, अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस, कांग्रेस का ही एक विंग जिसका उद्देश्य प्रोफेशनल्स के विचारों को राजनीति में शामिल करना और राजनीति में उनके लिए एक मंच तैयार करना है। डॉ.शशि थरूर और राहुल गांधी की एक भिन्न सोच से उपजा एक विचार है। AIPC ने अगस्त, 2017 में अपनी यात्रा शुरू की थी। लगभग एक साल में AIPC के पास 7000 से अधिक मेम्बर हैं और 21 राज्यों में परिचालन शुरू कर दिया है।
AIPC छत्तीसगढ़ को रायपुर में एक बड़े राष्ट्रीय सहभागी के साथ माननीय सांसद डॉ.शशि थरूर की उपस्थिति में लॉन्च किया गया था। जगदलपुर, धमतरी, बिलासपुर और भिलाई/दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ राज्य में हमारी कई बैठकें हुई हैं। मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि AIPC छत्तीसगढ़ में मेंबर्स की अपनी समर्पित टीम के साथ, राज्य के पथ प्रदर्शक घोषणापत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। AIPC मेम्बर्स और पदाधिकारी राजनीति में पेशेवरों की संख्या बढ़ाने और देश के समकालीन मुद्दों पर वार्ता करके, सक्रिय हिस्सा होने की उम्मीद करते हैं। हम आप सभी से जुड़ रहे हैं और हमें बड़ा और बेहतर बना रहे हैं।


AIPC की नीति गतिविधियों में से एक राष्ट्रीय संवाद है जिसे देश के सभी क्षेत्रों में आयोजित किया जाना है और इसका उद्देश्य एक ऐसा मंच बनाना है जो AIPC और जनता के वरिष्ठ नेताओं के बीच समसामयिक मुद्दों पर चर्चा करने की अनुमति देता है। AIPC का दूसरा राष्ट्रीय इंटरएक्टिव, “द यंग एंड द रेस्टलेसः द फ्यूचर ऑफ यूथ इन पॉलिटिक्स“ कल, 17 जनवरी को शाम 6ः00 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज, रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन AIPC के अध्यक्ष, माननीय सांसद डॉ। शशि थरूर करेंगे और पैनल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल, माननीय कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव शामिल होंगे। माननीय संसद सदस्य कुमार केतकर, माननीय संसद सदस्य विवेक तन्खा और माननीय संसद सदस्य प्रो. राजीव गौड़ा।

प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, मीडिया समन्वय समिति सदस्य विकास तिवारी, जयवर्धन बिस्सा उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *