बच्चों की अद्भुत प्रतिभा उन्हें पहुंचाएगी ऊंचाई पर : महापौर के डमरू रेड्डी
बैकुंठपुर ,नन्हे-मुन्ने बच्चों की अदाकारी कलाकारी व गीत-संगीत देखकर निश्चित ही लग रहा है कि इनकी अद्भुत प्रतिभा इन्हें ऊंचाइयों के मुकाम तक पहुंचाएगी। चिरमिरी नगर निगम के महापौर के डमरू रेड्डी ने बैकुंठपुर स्थिति इंद्रप्रस्थ इंग्लिश मीडियम स्कूल के वार्षिक उत्सव के दौरान यह बात कही। महापौर रेड्डी ने कहा कि बच्चों की प्रतिभाओं को देख कर यह लग रहा है कि वह किसी स्कूल के वार्षिक उत्सव में नहीं बल्कि किसी टेलीविजन चैनल के प्रोग्राम को देख रहे हैं।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने कहा कि इन्द्रप्रस्थ स्कूल ने अल्प समय में ही शहर में एक अपना नया आयाम स्थापित किया है। सीमित संसाधनों के बावजूद आज यही स्कूल समय के साथ असीमित संसाधनों से परिपूर्ण हो कर अपनी एक अलग छाप छोड़ रहा है। स्कूल के फाउंडर सत्येंद्र पाल सिंह ने कहा कि इंद्रप्रस्थ स्कूल एक परिवार है इस विद्यालय से निकले छात्र प्रयास रायपुर तक में चयनित हो चुके हैं। इस स्कूल के विद्यार्थियों ने राज्य स्तर तक अपनी पहचान स्थापित की है। वार्षिक उत्सव के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी अदाकारी से लोगों का मन मोह लिया।
12 साल के ओम अग्रहरि ने अलग-अलग गानों में अपनी मधुर आवाज से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। उल्लेखनीय है कि ओम अग्रहरी एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में पार्टिसिपेट भी कर चुके हैं। मासूम बच्चों ने पिता और पुत्र के संबंधों को लेकर एक नाटक भी प्रस्तुत किया। देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के विभिन्न धर्म बाद जातियों को लेकर बनाई गई थीम मे मासूम बच्चों की कलाकारी ने लोगों का दिल मोह लिया। देर शाम तक दर्शकों ने विभिन्न नृत्य, गायन व नाटकों आनंद उठाया। कार्यक्रम के दौरान टॉप करने वाले जूनियर व सीनियर छात्र छात्राओं के अलावा स्कूल के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान मेयर के डमरु रेड्डी द्वारा छत्तीसगढ़ टैलेंट हंट में पूरे राज्य में छठवां स्थान प्राप्त करने वाले संस्कार बड़ेरिया को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, प्रकाश जायसवाल ,स्कूल के डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह, बृजेश वर्मा ,विकास पांडेय, सरिता अहिरवार, शालिनी अग्रवाल, निशा सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।