नई मछुआ नीति में मछुआ समाज के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश सरकार की नई मछुआ नीति मछुआ समाज के हितों को ध्यान में रखकर तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री रविवार को राजधानी रायपुर के महादेव घाट स्थित खारुन पैलेस में छत्तीसगढ़ निषाद समाज के राज्यस्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर समाज की गतिविधियों की वेबसाइट और युवक-युवती परिचय सम्मेलन के अवसर पर प्रकाशित पुस्तिका ’’मिलन मंजूषा’’ का विमोचन किया। विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय और कुमार निषाद विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शादी-ब्याह में फिजूलखर्ची रोकने के लिए सामूहिक विवाह की परंपरा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। हरदिया साहू समाज और आदिवासी समाज की ओर से इस दिशा में सराहनीय काम किया गया है। हरदिया साहू समाज की ओर से पिछले वर्ष आयोजित सामूहिक विवाह समारोहों में लगभग 1100 जोड़ों का विवाह हुआ।
मुख्यमंत्री ने शराब को सामाजिक बुराई बताते हुए, शराब पर पाबंदी लगाने के लिए समाज से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के लिए समाज को सक्रिय होना होगा और शराब पीने वाले सदस्यों को दंडित करने का प्रावधान भी सामाजिक स्तर पर करना होगा। राज्य सरकार की ओर से शराबबंदी पर अध्ययन के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी, जो बहुत जल्द अपनी रिपोर्ट देगी। बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों का कर्जा माफ कर दिया है और जल्द ही बिजली बिल हाफ करने की कार्रवाई भी की जाएगी।