विद्या मितान संघ मनेंद्रगढ़ ने विधायक डॉ. विनय जायसवाल से की मुलाक़ात
मनेन्द्रगढ़ ,विधायक डॉ विनय जायसवाल से विद्या मितान संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती रानी युषमा एवं उनके साथी विद्या मितानों ने जीत की बधाई पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं मिठाई खिलाकर की।साथ ही नवनिर्वाचित विधायक को क्षेत्र के विकास के साथ साथ ही जनता के दिलों में राज़ करने की शुभकामनाएं प्रेषित की।
श्रीमती युषमा ने अपने संघ की माँगों को विधायक के सम्मुख रखकर समर्थन देने एवं विधानसभा में हमारी आवाज़ बनने की प्रार्थना पत्र सौंपते हुए गुजारिश की।
पत्र सौंपने के साथ कई बातों की ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए विधायक जी को जानकारी दी कि विद्या मितान आउटसोर्सिंग का वास्तव में मसला है ही नहीं क्योंकि 90% लोग स्थानीय हैं,मूल निवासी हैं छत्तीसगढ़ के।हमें भर्ती में अवसर की समानता नहीं मिली तो बेरोजगारी के एवज में हमनें इस कार्य को स्वीकार्य किया था।जिलाध्यक्ष ने आगे जानकारी दी कि हम प्रशिक्षित एवं निर्धारित योग्यधारी भी हैं,बस योजना के कारण हम एक ही जगह पर समान कार्य करते हुए भी समान वेतन और सम्मान के हकदार नहीं हो पा रहे।
आगे विधायक जी से कहा कि जिस तरह आपकी नव निर्वाचित सरकार के लोक कल्याणकारी फैसलों से हमें भी आस बंधी है।जिलाध्यक्ष श्रीमती रानी युषमा ने विधायक डॉ विनय जायसवाल से विद्या मितानों को रोजगार में स्थायित्व प्रदान कराने में और परिवारों की खुशहाली में सहयोग की मांग की।
विधायक मनेन्द्रगढ़ ने भी इन विद्या मितानों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया,साथ ही रायपुर आ कर मिलने पर शिक्षामंत्री और शिक्षा सचिव से मुलाकात कराने और आप लोगों की बात रखेंगे की बात कही,ऐसी जानकारी श्रीमती युषमा ने दी।उन्होंने विधायक की तारीफ करते हुए कहा कि इतने सहज और सरल हो के बात करने और पहली बार बात करने पर उनका समय देकर मिलना यह बताता है कि वे हमारे दर्द को समझ रहें हैं और एक आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक हैं।विद्या मितान संघ ने विधायक का आभार व्यक्त किया और उनके व्यवहार से अविभूत हैं।जिलाध्यक्ष के साथ खड़गवां , मनेन्द्रगढ़ ,बैकुंठपुर से विद्या मितान साथी साथ इस सौजन्य भेंट में शामिल रहे।