शक्ति एप्प की होगी महत्वपूर्ण भूमिका सी एम बनाने में:त्रिवेदी
रायपुर,कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के नाम के लिए बुधवार रात विधायक दल की बैठक होने जा रही है। सी एम के चेहरे पर सभी विधायकों से राय शुमारी होगी, वहीं दूसरी और दिल्ली के केन्द्रीय कार्यालय भी अपने तरीके से छत्तीसगढ़ में सी एम की तलाश कर रहा है। यह तलाश कांग्रेस के शक्ति एप्प के माध्यम से की जा रही है। शक्ति एप्प से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कंप्यूटराइज्ड कॉल आ रही है। और उनसे मुख्यमंत्री का नाम पूछा जा रहा है। बता दें कि शक्ति एप्प से छत्तीसगढ़ के करीब 3 लाख कार्यकर्त्ता सीधे जुड़े है। जो संगठन के काम के बारे में अपना फीड बैक सीधे दिल्ली में बैठे आलाकमान को दे सकते है। जिसकी निगरानी खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करते है, तो माना जा सकता है कि शक्ति एप्प मुख्यमंत्री के नाम निर्धारण में बड़ी भूमिका अदा करेगा। इस बावत जब मीडिया संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी से जब इस एप्प की जानकारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह बड़ी अच्छी पहल है और पूरे प्रदेश में इस कि सराहना की जा रही है इस तरह कांग्रेस ने सभी के मत को सरवोपरि रखते हुए आगे की रणनीति पर अमल करेगी