रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश भर से आये सभी विभागों के अध्यक्षों से सुप्रीमो माननीय अजीत जोगी ने मुलाकात करते हुए पार्टी के मूल मन्त्र बताये ,वही जनता काँग्रेस के केन्द्रीय सचिव राहील रउफी ने बताया कि आज पार्टी के सभी 48 विभागों के अध्यक्षों को दोपहर 1 बजे से शाम 6बजे तक विस्तृत जानकारी क्रमवार ली गई , उन्हें पार्टी सुप्रीमो ने तीन मूल मंत्र दिया पहला- संगठन का ढाँचा मजबूत हो ,दूसरा- जमीन तक पहुचे , तीसरा -पार्टी सभी वर्ग की हितैषी हो, आज बैठक मे सभी विभाग व प्रकोष्ठ का लक्ष्य बताया गया , व सभी विभागों को जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने कहा गया है, आज की बैठक मेंपरेश बागबहरा जी , इकबाल अहमद रिजवी, सुब्रत डे जी, चेयरमेन मीडीया विभाग, द्ववारिका साह अध्यक्ष किसान मोर्चा , बृजेश साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,हरीबधु नायक अध्यक्ष उत्कल विभाग,टिकेश प्रताप सिंह अध्यक्ष छात्र संगठन,पप्पुबधेल समन्वयक अजा विभाग, राकेश तिवारी अध्यक्ष पंचायती राज, जीवनलाल सोनवानी अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी विभाग, विजय बंजारे अध्यक्ष युवा अजा विभाग, के उमाशंकर राव अध्यक्ष दक्षिण भारतीय विभाग, बृजमोहन उपाध्याय अध्यक्ष उत्तर भारतीय विभाग, सीमा कौशिक अध्यक्ष सांस्कृतिक विभाग, शंकरअजय धर्मराज अध्यक्ष ईसाई अल्पसंख्यक विभाग, शहजादी कुरैशी अध्यक्ष महीला विभाग उत्तर ,रीती देश लहरा अध्यक्ष महीला विभाग दक्षिण , चक्रवर्ती अध्यक्ष चिकित्सा मित्र विभाग, नोमान अकरम अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग, दयाराम निषाद अध्यक्ष मछुवारा विभाग, सुरेश डेनियल अध्यक्ष होटल कर्म चारी विभाग, टोमन साहू अध्यक्ष गाडा समाज प्रकोष्ठ, बशीर अहमद अध्यक्ष खेल विभाग, सुनील लकडा अ
संयोजक अनुसूचित जनजाति , डी आर अग्रवाल अध्यक्ष विधि विभाग, पार्वती कोरी अध्यक्ष धर्मस्व विभाग, गणेश जी अध्यक्ष गौसेवक विभाग,प्रकाश मारकण्डे अध्यक्ष युवा मजदूर संघ, यश खरे अध्यक्ष टेक्नीकल आई टी सेल , गेवेन्द्र देवागन अध्यक्ष बुनकर विभाग सहीत सभी विभाग अध्यक्षों ने पूरी कार्यकारिणी की सूची , व संगठन की गतिविधियों को बताया ।