छत्तीगढिया सितारा:रील लाइफ लाइफ हीरो या रियल लाइफ हीरो है अखिलेश पांडे
ज़िन्दगी को दूसरों को समर्पित करने वाले सितारे अखिलेश पांडे से हो रुबरु
मध्यमवर्गीय परिवार से निकल कर बनाया मुकाम
प्रदेश से देश और विदेश में दिलाई छत्तीगढियो को पहचान
रायपुर,छत्तीसगढ़ के एक ऐसे अभिनेता जिन के जुड़ते ही परियोजनाएं विश्व स्तरीय हो जाती हैं पिछले 2 महीने में उनके दो प्रोजेक्ट गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए गए हैं जिनमें से उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म कठोर जोकि लगातार आठ खेल में चल कर इतिहास रच दिया और फिल्म गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने के लिए गई है इसके अलावा मतदाता जागरूकता अभियान के आईकॉन बनने के बाद बिलासपुर जिला प्रशासन के द्वारा 210000 शपथ पत्र वोट डालने के लिए भराए गए और यह भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए गया हुआ है।
छत्तीसगढ़ में वैसे तो बहुत अभिनेता है परंतु इस अभिनेता की बात कुछ निराली है।
इस अभिनेता में कुछ तो खास है वह जिस भी प्रोजेक्ट से जुड़ते हैं वह प्रोजेक्ट विश्व स्तरीय हो जाता है जैसे कि उनकी पिछली बॉलीवुड फिल्म कठोर जिसने की लगातार आठ खेल में चलकर इतिहास रच दिया साथ ही फिल्म गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जा रही है अखिलेश का काम करने का तरीका बहुत ही अलग है बहुत ही रचनात्मक सोच के इंसान है वह ना केवल अच्छे कलाकार हैं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं समाज को सदैव कुछ नया और अच्छा देने का प्रयास करते रहते हैं और उनकी इसी काबिलियत को देख कर प्रशासन के द्वारा उन्हें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आइकॉन बनाया गया
और उन्होंने अपनी छवि के अनुसार ही कार्य कर के दिखाया और इस कार्यक्रम को भी विश्व स्तर तक लेकर गए 1 दिन में 210000 से ज्यादा शपथ पत्र भरवा कर बिलासपुर जिला प्रशासन ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है और इस कार्य का श्रेय अखिलेश कलेक्टर पी दयानंद को देते हैं अखिलेश ने
मतदाताओं को जागरूक करने की ऐसी मुहिम छेड़ी की कोई भी वर्ग और समुदाय उनकी पहुंच से दूर नहीं रहा वह लगातार अलग-अलग वर्गों के बीच में पहुंचकर उनके ही वेशभूषा में उनके साथ मिलकर काम कर कर उन्हें जागरूक किए उनके इस तरीके को सभी जगह पर काफी पसंद किया जा रहा है और सभी वर्ग के लोग अपने आप को इस अभियान से जुड़ा महसूस कर रहे हैं अखिलेश का मानना है की वह लगातार समाज के लिए अच्छे कार्य करते रहेंगे और अपने छत्तीसगढ़ के नाम को विश्व पटल पर एक अलग रूप में स्थापित करने का प्रयास करेंगे इस अभियान के दौरान अखिलेश सफाई कर्मचारी कुली डॉक्टर वकील प्रोफेसर फौजी पुलिस किसान छात्र के रूप में अपने आप को उन्हीं की वेशभूषा में ढाल कर सभी लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया इस अभियान के अलावा अखिलेश छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए भी एक अभियान चलाने की योजना बना रहे हैं जिससे कि
छत्तीसगढ़ी फिल्मों को बढ़ावा मिल सके और यहां के कलाकार भी अपने प्रतिभा को विश्व स्तर पर प्रदर्शित कर सके अखिलेश ने बताया कि आइकॉन बनने के बाद उनका उद्देश्य शत प्रतिशत मतदान कराने का है जिससे कि लोक सही प्रत्याशी को चुने और लोगों को एक अच्छी सरकार मिल सके
छत्तीसगढ़ के इकलौते अभिनेता है अखिलेश पांडे जिन्हें प्रशासन ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आइकॉन बनाया
इन सब कार्यों के अलावा अखिलेश को असहाय लोगों कि मदद करना भी बहुत पसंद है और वह हमेशा यथासंभव मदद असहाय व गरीब लोगों की करते रहते हैं वे कहते हैं कि उनके पास भले ही पैसा नहीं है परंतु जज्बा बहुत है और किसी भी कार्य को करने के लिए पैसे से ज्यादा जज्बे की जरूरत पड़ती है और अपने इसी जज्बे के दम पर वह हमेशा गरीब और असहाय लोगों की मदद अपने माध्यम
से करवाते रहते हैं उनका मानना है की अगर आप किसी की मदद करना चाहे तो सिर्फ आपकी सोच होनी चाहिए बाकी ऊपर वाला स्वयं रास्ता निकालता है साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों का भी आभार किया जो हमेशा उनके साथ अच्छे कार्यों को करने के लिए तत्पर रहते हैं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह और भी अच्छे कार्य करेंगे उनका मानना है की दुनिया में सबको खुशी पाने का हक है और सब के पास खुशियां होनी चाहिए
अंत मे चलते चलते हम तो यही कहेंगे बंदे में है दम