December 5, 2025

Breking:भाजपा को पार्टी का नाम बदल कर बुजदिल जमात पार्टी रख लेना चाहिए:जयवीर शेरगिल

0
IMG_20181028_140942

जहाँ जहाँ भाजपा सरकार का निशान है वहाँ वहाँ जवान लहू लुहान है।शेरगिल

Breking

रायपुर, कांग्रेस कार्याल राजीव भवन में अखिल भरतीय कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल प्रेस वार्ता में आज भाजपा सरकार पर जाम कर प्रहार करते हुए कहा कि
अमित शाह ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में नक्सल वाद खत्म हो जाएगा इसी पर विषय पर कल ही एक घटना घटित हुई अब इस पर क्या कहेंगे प्रदेश में काबिज लोग बीजापुर में नक्सली हमला को लेकर बोले शेरगिल, भाजपा अपनी जिम्मेदारी नही निभा रही, सैनिक के नाम पर वोट मांगने पर भाजपा आगे पर जब सैनिक शहीद होते है तब मुह फेर लेते है, सर्जिकल स्ट्राइक पर्व के दिन सैनिक शिफ हुआ, काल की घटना भाजपा की खोखले की मनसूबे दिखाई दे रही है, नोटबन्दी से नक्सलियों की फंडिंग खत्म होने की बात कही थी भाजपा ने, पर कल की घटना सवाल खड़ा करती है।

2017 में नीतीश कुमार का बयान … मोदी सरकार नक्सलवाद के लड़ाई में समझौता कर रही है ….
उत्तर प्रदेश को नक्लसल प्रभावित के लिए 70 करोड़ ओर छत्तीसगड़ को 11 करोड़ का फंड आखिर ऐसा क्यों मोदी सरकार जवाब दे…
रमन सिंह के खुद का जिला नक्सल प्रभाव से अछूता नही है तो पूरे छत्तीसगढ़ को क्या मुक्त कर पाएंगे …..

वही शहीदो की संख्या में वृद्धि हो रही है, आंकड़े ग्रह मंत्रालय का है, 2015 में 57 जवान शहीद हुए, 16 में 123 शहीद हुए,17 में 74 शहीद,18 में 25 से ज्यादा जवान शहीद,
हर बार जवान शहीद होते है और रमन सरकार और मोदी सरकार रट्टू तोते की तरह कहते है अब इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति दोबारा नही होगी, भाजपा टेलीविजन की सरकार है, विजन की नही।
पंडित जवाहर लाल नेहरू का नारा था जय जवान जय किसान और भाजपा का नारा है मर किसान मर जवान
श्रीमती स्मृति ईरानी जी का बयान था मुम्बई हमले में कहा था कि मैं मन मोहन सरकार को चूड़ियां भेजूँगी अब मैं मोदी जी को क्या भेजू
रमन सरका जवाब दे कि 1300 करोड़ नक्सल आपरेसन के लिए फंड आया ओ कंहा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *