October 27, 2024

भारत ट्रांस क्वीन 2018 की विजेता वीणा का अलाईट लर्निग में हुआ सम्मान

0

रायपुर भारत ट्रांस क्वीन 2018 की विजेता वीणा सेन्द्रे का छत्तीसगढ़ के प्रथम आगमन पर स्वागत कार्यक्रम अलाईट लर्निग सेंटर, टैगोर नगर की ओर से आज शाम सम्मान किया गया। राजेश बरलोटा, शेखर जैन ने कहा छत्तीसगढ़ के लिए अत्यन्त हर्ष का विषय है, कि विगत दिनों मुंबई में आयोजित ट्रांस क्वीन प्रतियोगिता में हमारे राज्य कि वीणा सेन्द्रे भारत की ट्रांस क्वीन 2018 की विजेता घोषित हुई है। कार्यक्रम में अलाईट लर्निग सेंटर के छात्रों की ओर से नृत्य

और गायन से वीणा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वीणा ने अपना शुरू से अभी तक के सफर के बारे में बताया। इसके अलावा उनका मानना है कि अलाईट लर्निग सेंटर की ओर से उन्हें बहुत कुछ सिखने मिला। अलाईट लर्निग सेंटर एक ऐसा स्थान है जहां लोग अपने अंदर का हुनर को उभार कर अपना भविष्य तैयार कर सकते हैं।

 


वीणा का कहना है अलाईट लर्निग सेटंर में सभी को एक समान माना जाता है। अलाईट लर्निग सेटंर ने भारत की ट्रांस क्वीन वर्ष 2018 बनने के लिए जबरदस्त सहयोग प्रदान किया। वीणा ने इस सम्मान समारोह में अलाईट की प्रशंसा करते हुए अलाईट लर्निग सेंटर का आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *