November 23, 2024

राज्य महिला आयोग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट सक्षमा समता प्रहरी अभियान अंतर्गत बच्चों को गुड एवं बैड टच के विषय में दी जानकारी

0

बिलासपुर,छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट सक्षमा के अंतर्गत सक्षमा जिले के रूप में चयनित बिलासपुर जिले में आयोग द्वारा आज दिनांक 3 अक्टूबर 2018 को तीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरी में जेंडर समता प्रहरी अभियान अंतर्गत बच्चों को गुड एवं बैड टच के विषय में जानकारी एवं विधिक जागरूकता छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय् जी के द्वारा प्रदान किया गया। उन्होंने बच्चों को

संबोधित करते हुए बताया कि “हमें सामान्य विधिक जानकारी रहना बहुत आवश्यक है, व्यक्ति को अपराध होने से पहले अपराध के विषय में सचेत होना आवश्यक है, इसी उद्देश्य को लेकर राज्य महिला आयोग सक्षमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत बेटियों को सक्षम कर उन्हें सशक्त बनाएगा” इस अवसर पर आयोग अध्यक्षा ने बच्चों को दहेज प्रताड़ना, जीरो एफ.आई.आर, घरेलू हिंसा, गिरफ्तारी के समय महिलाओं के विधिक अधिकार, हत्या से संबंधित समस्त धाराएं एवं

दुष्कर्म से संबंधित समस्त धाराओं पर जानकारी दी। कार्यक्रम बच्चों से सवाल जवाब के माध्यम से जानकारी एवं सक्षमा, जेंडर समता के विषय वस्तु पर प्रकाश डाला गया। बच्चों ने जेंडर समता प्रहरी बनने एवं एक समता मूलक राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की शपथ भी ली। कार्यक्रम में प्राचार्य निशा डोनगांवकर, रेखा गर्ग, हरीश तिवारी, ऋषि पटेल, देवेश दुबे, मोहन पाटले, सोनसाय साहू के साथ अन्य गणमान्य नागरिक, समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बालक-बालिकाएं सम्मिलित हुए कार्यक्रम में लगभग 700 बच्चे लाभान्वित हुए… उल्लेखनीय है कि माह सितंबर में कुल 21 स्कूलों में सक्षमा विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। जिसमें 5000 से अधिक बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं, माह अक्टूबर में लगभग 25 विद्यालयों में सक्षमा विधिक जागरूकता कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *