November 25, 2024

मेरा सपना लाहिड़ी पीजी काॅलेज बने विश्वविद्यालय:श्यामबिहारी जायसवाल

0


चिरमिरी। लाहिड़ी पीजी काॅलेज अपने गौरवशाली दिनों की ओर अग्रसर हो चुका है। 1000 छात्र-छात्राओं की संख्या से भरपूर काॅलेज अब मुझे अच्छी और सुखद अनुभूति प्रदान कर रहा है। 2 दशक पूर्व की भांति कई बच्चे अब यहां अन्य क्षेत्रों से अध्ययन करने आ रहे है। अब पूरे जिले के महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के काम से अंबिकापुर नहीं जाना पडेगा। क्योंकि सरगुजा विश्वविद्यालय का उपकेंद्र चिरमिरी लाहिड़ी पीजी काॅलेज को बनाया गया है।
उक्ताशय के उद्गार क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने शासकीय लाहिड़ी स्नात्कोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी में छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना अंतर्गत 621 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य के आसंदी से कही। उन्होने आगे कहा कि एक वक्त था जब इस 1953 से स्थापित चिरमिरी ही नहीं

अविभाजित सरगुजा और मध्यप्रदेश के गौरव कहलाने वाला यह काॅलेज अपनी अंतिम सांसे गिनने लगा था। किंतु कहते है कि यदि सोच और कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो इंसान मृत्यु पर भी विजय प्राप्त कर सकता है। इसी सोच के साथ 4 साल पहले मैने बीड़ा उठाया था कि इस काॅलेज को उसके पुराने दिनों की लालिमा वापस लौटाउंगा। जिसमें मुझे काफी सफलता मिली है किसी भी कार्य को करने के बाद हम उसका स्व आकलन करते है तो जान सकते है कि हमने कितनी सफलता अर्जित की है। उस मेहनत का नजीता है कि आज 8 विषयों में पीजी की कक्षाएं, पीजीडीसीए, बीसीए सहित डिजिटल लाइब्रेरी, नवीन सुसज्जित भवन, शोध कंेंद्र, पूर्व की भांति विश्वविद्यालय का उपकेंद्र जैसी सुविधा के साथ दशकों पुरानी स्नात्कोत्तर पीजी के दर्जा की मांग आज पूरी हुई है। अब आप सभी को इस काॅलेज में अध्ययन करने में भी काफी अच्छा मेहसूस होता है जो आपके चेहरों से साफ नजर आता है। पूर्व की सरकारों या नेताओं ने क्या किया

यह महत्वपूर्ण नहीं महत्वपूर्ण यह है कि हमे मौका मिला और हमने क्या किया। अच्छे कार्यों को सदैव ही सराहना मिलती है कई बार लोग आपके सामने आपकी तारीफ नहीं करते लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपका काम अच्छा नहीं है। अच्छे कार्यों को पूरी लगन और मेहनत से करते रहिए नाम की चिंता किए बगैर। ठीक उसी प्रकार जैसे आप साल भर अध्ययन करते है और परिक्षा के समय पूरी लगन से हर प्रश्नों का हल कर लौटते है। सफलता और असफलता तो हमारी मेहनत का आकलन कर हमे और सजग करने का काम करती है। अभी जितना काम हुआ है उतने में मै संतुष्ट नहीं हूं अभी और भी कार्य इस महाविद्यालय में होना बाकी है। जिसमें प्राध्यापक आवास निर्माण, आडिटोरियम निर्माण, स्मार्ट क्लास रूम जैसे मूलभूत अधोसंरचना को भी पूरा करना है। मेरा तो सपना है कि लाहिड़ी काॅलेज को विश्वविद्यालय के रूप में देखना। आप सभी का साथ और विश्वास निरंतर बने रहे यहीं मेरी कामना है। हर एक कार्य अपनी पूर्णता की ओर अग्रसर रहेगा ये मेरा वादा है। प्रदेश की डाॅ रमन सरकार ने आप सभी को बेहतर अध्ययन के लिए टेबलेट के बाद अब मोबाईल फोन प्रदान कर और अच्छे अध्ययन करने के रास्ते खोेले है। जिसके लिए आप सभी को मै बधाई और शुभकामनाएं प्रदान करता हूं। इसके पश्चात प्राचार्य डाॅ आरती तिवारी ने विधायक श्री जायसवाल का लाहिड़ी कालेज को पीजी कालेज का दर्जा व विश्वविद्यालय का उपकेंद्र बनाये जाने के लिए शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस दौरान प्राचार्य डाॅ आरती तिवारी, पार्षद श्रीमती रिद्धी भार्गव, मनोज भोई, एल्डरमेन तारकनाथ घोष, भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारिका जायसवाल, महामंत्री राजेश सिंह, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुश्री अर्चना राय, प्राध्यापक रामकिंकर पाण्डेय, जीए घनश्याम, सुश्री रजनी सेठिया, शिवाकांत मिश्रा, विजय कुमार लहरे, सुभाष चंद्र चतुर्वेदी, आराधना गोस्वामी, कविता कृष्णमूर्ति सहित काफी संख्या में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *