नगर में वर्तमान भी छुटपुट जगह विक्रय हो रहा गांजा।
जोगी एक्सप्रेस
राकेश खत्री पटना की खबर
पटना गत दिनों पटना पुलिस को मुखबिर की सुचना पर एक बड़ी कार्यवाई में सफलता हासिल हुई है वही वर्तमान भी पटना नगर में अवैध गांजे की छुटपुट बिक्री हो रही है जिसको देखते हुए पटना थाना प्रभारी ने अवैध धंधों में लिप्त लोगो की शिनाख्त शुरू कर कार्यवाई प्रारम्भ कर दी है जिसमे 10 मई को मुखबिर की सुचना पर छापा मार कार्यवाई करते हुए ग्राम पंचायत छिंदीया के चन्द्रिका गिरी पिता करन गिरी 51 वर्ष के पास से मौके पर 1 किलो 200 ग्राम गांजा सहित नकद राशि 24940 रूपये जप्त कर आरोपी पर 20 बी एंड. डी. पी .सी. एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही माने तो आरोपी वर्षो से इस प्रकार के अवैध धंधों में लिप्त था पूर्व में नशिली गोलियों सहित अन्यंत्र मामलों पर इस पर कार्यवाही कराने की पहल ग्रामवासियो के द्वारा की गयी है, वर्तमान पकड़े गए आरोपी सहित नगर में ऐसे कई लोग गांजे का विक्रय कर रहे हो जो नये थाना प्रभारी के आने से भयभीत तो है लेकिन चोरी छुपे सर्तकता से अपने काम को अंजाम दे रहे है, वर्तमान हुई कार्यवाही पर सक्रिय हो थाना प्रभारी पटना के निर्देशन पर एस आई साकेत बंजारे व् उनकी टीम सक्रिय रही।
इनका कहना है
आरोपी पर 20 बी एंड .डी. पी .सी के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है वही इस प्रकार के अवैध कार्य करने वालो पर पटना पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है, कभी भी छापामार कार्यवाई के साथ टीम सफलता हासिल कर सकती है विमलेश दुबे थाना प्रभारी पटना