October 26, 2024

देखे विडियो कौन है कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के माहिर खिलाडी : धनंजय सिंह ठाकुर

0

भाजपा सरकार के मुखिया, कमीशनखोरी भ्रष्टाचार के माहिर खिलाडी है
मंत्रियों-अधिकारियों की फील्डिंग जमाकर बैक डोर से खेलते हैं कमीशन का खेल:धनंजय सिंह ठाकुर
रायपुर, खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने डॉक्टर रमन सिंह को 15 साल से खेल खेलने वाला बताया इस पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सचमुच भाजपा सरकार के मुखिया 15 साल से जो जनसेवा के नाम से कमीशनखोरी का खेल मंत्रियों, अधिकारियों की फील्डिंग लगाकर बैक डोर से खेल रहे हैं उस कमीशन के खेल को जनता जान चुकी है समझ चुकी है। आखिर रमन सिंह कैसे भोलाभाला बनकर कमीशन का पेड़ा खा रहे है। मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने उसी खेल का जिक्र जनता के सामने किया। उन्होंने कहा कि राज्य में 55 लाख युवा बेरोजगार है और सरकारी नौकरियों में भर्ती बंद कर आउटसोर्सिंग से कमीशनखोरी का खेल खेल रहे हैं। किसानों का एक-एक दाना धान का खरीदने का वादा और धान का समर्थन मूल्य 2100 तथा बोनस 300 देने का वादा करना और वादे से मुकर जाना साथ ही धान फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि में हेराफेरी कर बीमा कम्पनी को फायदा पहुँचाकर कमीशनखोरी करना छोटा खेल नही है इस खेल के माहिर खिलाड़ी है भाजपा के नेता। शराबबन्दी का शिगूफा छोड़कर महिलाओं को सड़को पर उतारना और शराब बेचने का निर्णय कर कमीशनखोरी करना। अनुसूचित जाति जनजाति के जल-जंगल-जमीन पर कब्जा करने, भूमि संशोधन बिल लाना। बार-बार राशन कार्ड बदलना और राशन घोटाला करना छोटा-मोटा खेल नहीं है। कमीशन कमाने संचार क्रांति योजना बनाना, योजना का लाभ मोबाइल कंपनी और जियो को दिलाकर कमीशन का खेल खेलना। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा जो खेल 15 साल से भाजपा खेल रही है उस खेल का पर्दाफाश हो चुका है जनता आने वाले दिनों में ऐसे खिलाड़ी को खेल के मैदान से बाहर करेगी और कांग्रेस की सरकार बनाएगी। कांग्रेस की सरकार बनने पर कमीशनखोरी तथा भ्रष्टाचार में शामिल भाजपा के नेता मंत्री एवं उनके रिश्तेदार सहित खेल में शामिल अधिकारियों की खेल की जांच होगी और उस खेल में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल है उन खिलाड़ियों को जनता के साथ विश्वासघात करने का सजा भी दिलायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed