आयुष्मान भव कार्यक्रम महाराष्ट्र भवन में 8 को,एक दवा निराली 15 सेकेंड की ताली :स्वर्गीय अरुण ऋषि
एक दवा निराली 15 सेकेंड की ताली पैर का तलवा चमकाइए और चेहरा दमकाएं
रायपुर । उज्जैन निवासी अरुण ऋषि जो अपने नाम के सामने स्वर्गीय लिखते हैं। पूछने पर उन्होंने स्वर्गीय की व्यख्या करते हुए बताया की भारत का रहने वाला भारती और स्वर्ग में रहने वाला स्वर्गीय ये थोडा विचित्र किन्तु सत्य है ,जब इंसान स्वास्थ काया और रोगों से दूर रहता है तो उसे स्वर्गीय कहने में कोई अतिशियोक्ति नहीं होनी चाहिए आप सिर्फ अपने लिए पंद्रह सेकेड निकालिए फिर देखिये जीवन और अन्नंद , ताली केसे बजाए पहले ये जान लीजिये ,फिर ये जान लीजिये की बिना टूथपेस्ट के आप दाँतो को स्वास्थ और मजबूत कैसे रख सकते है ,1 सप्ताह हल्दी सरसों के तेल के साथ थोडा सा नमक बीच वाली ऊँगली में लगा कर दाँतो मालिश कीजिये फिर देखिये कमाल श्री अरुण ऋषि ने ने आयुष्मान भव न्यास और शोध संस्थान और ट्रस्ट बनाया है। शुक्रवार को पत्रकार वार्ता मे कहा कि उन्होंने पिछले 39 वर्षों से कभी दवा नहीं खाई और वे बीमार नहीं पड़े हैं। विश्व में वे पहले उद्योगपति है जिसने 39 वर्षों में
साभारः विडियो आयुष्मान भव अरुण ऋषि
किसी प्रकार का आप्राकृतिक साधन का उपयोग नहीं किया। उन्होंने कहा कि सामान्य वस्तु साबुन, टूथब्रश, टूथ पेस्ट, चाय,काफी, शेविंग क्रीम, शैम्पू, सौंदर्य प्रशाधन, गुटखा, शराब, धुम्रपान, एलोपेथी दवाइयों का भी उपयोग नहीं किया और हर प्रकार के दुरुस्त हैं। इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में चयनित हो गया है। मैने इस कार्य को अपना मिशन बना लिया है। मै महीने में 12 दिन घर में रहता हूं और 18 दिन रेल में। अर्थात प्रवास में रहते हुए लोगों का आयुष्मान होने का मंत्र बता रहा हूं। 8 सितंबर को मेरा कार्यक्रम चौबे कालोनी महाराष्ट्र भवन में शाम 7 से 9 बजे तक होगा। उन्होंने कहा कि मेरी एक दवा निराली है जो 15 सेकेंड में ताली से व्यक्ति निरोगी रहता है। उसकी विधि में पहले 1 उंगली फिर 2, 3, 4 उंगलियों से ताली बजाने की विधि बताई है। पैर के तलवा को सुबह नहाते समय झामर से तलवा रगडऩे से चेहरा दमकने लगता है। राष्ट्रीयता के लिए उन्होंने कहा कि हमारे देश के लोग प्रतिदिन 1500 करोड़ की चाय पी जाते हैं। इस नुकसानदायक वस्तु का सेवन छोडऩे और प्रतिदिन 20 रुपए की चाय में 10 रुपए की चाय राष्ट्र को समर्पित कर दें तो प्रतिदिन 1250 करोड़ की राष्ट्रीय आमदनी होगी।
अधिक जानकारी के लिए :www.arunrishi.com पर जानकारी प्राप्त करे