November 23, 2024

मोबाईल फोन के जरिए मिलेगी सरकार की योजनाओं की जानकारी – दयालदास बघेल

0


बेमेतरा सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री दयालदास बघेल ने आज गुरूवार को दोपहर नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम कुंरा में संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत आम नागरिकों को 4जी स्मार्ट मोबाईल फोन का वितरण किया। बेमेतरा जिला में आज से ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाईल फोन वितरण की शुरूआत की गई। इस अवसर पर कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक एच.आर. मनहर, गजल गायिका एवं पद्मश्री पिनाज मसानी, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. एस. आलोक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ डी.एस. उइके, जनपद पंचायत अध्यक्ष टारजन साहू, जनपद पंचायत नवागढ़ के सी.ई.ओ. आनंद तिवारी, प्रभारी तहसीलदार अजय कुमार चंद्रवंशी, सरपंच ग्राम पंचायत कुंरा श्रीमती कजलाबाई बघेल, विकासधर दीवान, बल्लू सिंह राजपूत, चंद्रहास बघेल उपस्थित थे।
सहकारिता मंत्री श्री बघेल ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मेरी जन्मभूमि में आज से ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट फोन योजना की शुरूआत होने जा रही है। प्रदेश सरकार संचार क्रांति योजना के तहत आम नागरिकों को स्मार्ट मोबाईल फोन का वितरण कर रही है। इससे लोगों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी मोबाईल के जरिए मिला करेगी। यह योजना पूरे प्रदेश में लागू की गई है जिसके तहत 40 लाख नागरिकों, पांच लाख कॉलेज के विद्यार्थी एवं पांच लाख युवाओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रति आभार प्रकट करता हॅू, जिनके प्रयासों से इस योजना को साकार किया गया है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष दीपावली के पहले धान का बोनस दिलाया गया। बेमेतरा जिले में लगातार तीन वर्ष सूखा पड़ा, किसान दीवाली नहीं मनाने की स्थिति में थे, ऐसे समय सी.सी.बी. बैंक को अवकाश के दिनों में भी खुला रखकर धान का बोनस दिलाया गया। मुख्यमंत्री ने गरीबों की पीड़ा को समझते हुए अनेक योजनाएं लागू की है, जैसे – स्मार्ट कार्ड के अंतर्गत 50 हजार रूपए तक का ईलाज, शौचालय निर्माण, घर-घर बिजली योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना, सरस्वती सायकल, महतारी जतन योजना, बाल हृदय सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री पेंशन योजना, मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण योजना, सौर सुजला योजना, शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण आदि प्रमुख रूप से शामिल है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि मेरी जन्मभूमि कुंरा गांव का सदैव ऋणी रहूंगा, यहां की जनता ने मुझे पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य एवं तीन बार विधायक बनाया।
कलेक्टर  महादेव कावरे ने कहा कि आज से ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाईल फोन वितरण योजना की शुरूआत हो रही है। बेमेतरा जिले में एक लाख 388 लोगों को स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। इनमें 8 हजार लोगों को नगरीय निकाय क्षेत्र में किया गया है। इसी तरह 90 हजार ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाईल फोन का वितरण होगा। इसी तरह कॉलेज के विद्यार्थियों को भी मोबाईल फोन का वितरण किया जा रहा है। मोबाईल फोन से बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण येाजना के अंतर्गत जिले के एक लाख 22 हजार लोगों को इसका लाभ दिया गया है। वर्षांे से काबिज मकान का कोई कागजात नहीं होता था, यह एक वैधानिक दस्तावेज है। इसका विभिन्न कार्याें में उपयोग किया जा सकेगा जैसे – बैंक में खाता खोलना, बिजली कनेक्शन लेना, वोटर आईडी के लिए, आधार कार्ड आदि प्रमुख रूप से शामिल है।
हितग्राहियों को मिला लाभ- सहकारिता मंत्री श्री बघेल के हाथों श्याम बाई मेहर, गनेशिया बाई वर्मा, प्रेम बाई डहरिया, गीता बाई, चंद्रकली गेण्ड्रे, सुकवारो बाई, श्रीमती अनिता पांडे, श्रीमती कामता पांडे को प्रतीक स्वरूप मोबाईल फोन वितरित किया। इसी तरह 09 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा का वितरण किया गया इनमें मूलचंद, गया प्रसाद, किसुन, जोधन, रामचंद्र, पुनीतराम, फेरू, कांसीराम एवं केदार शामिल है। इसके अलावा सहकारिता मंत्री ने 15 हितग्राहियों को दो लाख रूपए की स्वेच्छा अनुदान की पृथक-पृथक राशि के चेक वितरित किए। इनमें आनंदबाई, नैनदास, मोहनु, धनेश्वर, मुकेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, बिजेन्द्र, रोशन, कुंजराम, रूपीदास बंजारे, आशीष कुर्रे एवं रमेश शामिल है। श्रम विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना का लाभ दिया गया इनमें परमिला साहू, पुष्पा बाई, शिव कुमारी, राजेश्वरी, सविता, दुरपति, सतरूपा कुर्रे, रिता बाई, दसमत बाई एवं ममता बाई शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *