October 25, 2024

मनेन्द्रगढ़ विधानसभा और कुर्सी की दौड़

0

मनेद्र्गढ़ ,मनेद्र्गढ़ विधानसभा इन दिनों पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा हुआ है हर तरह से नेता अपने अपने छेत्र का दौरा करते नज़र आ रहे ,सालो से रुके हुए काम फटाफट करवाने की नेताओ में होड़ सी लगी है कांग्रेस ,बीजेपी ,आप ,जनता जोगी ,गोडवाना गड्तंत्र ,समाजवादी पार्टी ,के साथ ही कई अन्य भी छेत्र में ज़ोर अजमाईस में लगे हुए है ,अब यह तो समय ही बताएगा की जनता की कसौटी पर कौन खरा उतर रहा है ,जनता किसे अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका देती है ,आइये जानते है किस पार्टी के नेताओ की चर्चा जनता में आम है ,जैसा की आप सभी जानते है टिकट के फैसले आभी पार्टियों के दफ्तर में ही है ,लेकिन जनता को तय करना है की उनकी पसंद में खरा कौन उतर रहा है ,सबसे पहले बात करते है भारती जनता पार्टी से ,

भाजपा ,में वैसे तो कई नाम है  लेकिन जनता जिन्हें पसंद कर रही उनमे श्याम बिहारी जैसवाल ,  का नाम प्रमुख रूप से जनता के सामने है अब यह तो पार्टी ही तय करेगी की कौन दमदार प्रत्यासी है जो मनेन्द्रगढ़ विधानसभा की सीट पर विजय श्री का परचम लहरा सकता है ,देखा जाए तो वर्तमान विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के कार्यकाल में बहुत से कार्य हुए है जिनमे प्रमुखता से स्कूल, कालेज, सड़क,बिजली ,पुल पुलिया  निर्माण, पेंसन की व्यवस्था ,व स्थानीय मुद्दों पर जनता के साथ हमेशा कदम से  कदम मिल कर चलते आ रहे साफ़ सुथरी छवी और मिलनसार स्वभाव के कारण वो अभी भी जनता की पहली पसंद है ,जनता के बीज सबसे बड़े मुद्दे रोजगार की है जिस पर अभी तक कोई ठोस रणनीति नहीं बनी साथ ही स्वास्थ के मामलो में भी जनता को कोई बड़ा विकल्प नहीं मिल सका यदि आने वाले दिनों में श्री श्याम बिहारी इन मसलो पर गभीरता से लेते है तो निश्चय ही जनता की पहली पसंद बनने में दूसरी बार भी बाजी मरेंगे कहने में कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी ,

इसी क्रम में दूसरा नाम लखन लाल श्रीवास्तव ,जिन्हें जनता प्यार से पानी वाले बाबा के नाम से जानती है ,साफ़ शुथरी छवी मृदभासी और जनता के हर सुख दुःख में खड़े होने वाले श्री श्रीवास्तव जनता के लिए दुसरे पसंद किये जाने वाले नेताओ में सब से आगे है ,जब चिरमिरी ,खडगवा ,और दूर दराज़ के इलाको में गर्मी के दिनों में पानी की भारी किल्लत होती है तब पानी वाले बाबा स्वयं टेकर से पानी उन जगह पहुचने में सफल होते है जहा शासन प्रशासन मजबूरी का रोना रोने में व्यस्त रहते है उस समय श्री  श्रीवास्तव अपने साथियों के साथ उस स्थान पर चिलचिलाती धुप में पानी की व्यवस्था में मशगूल रहते है ,किसानो की समस्या हो या बेरोजगारों को रोजगार की बात हो श्री श्रीवास्तव की मौजूदगी जनता के बीच होती है ,जनता से उनका सीधा संवाद और जनता उनको अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका देना चाहती है ,अब यह तो पार्टी ही तय करेगी की कौन पार्टी के लिए माकूल है ,

कांग्रेस में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के प्र्तनिधित्व के लिए कई दावेदारों की  बड़ी लम्बी फेरहिस्त है जिनमे सभी नामो पर चर्चा नहीं की जा सकती हम कुछ चर्चित नमो को उनके जनता से जुड़े मसलो पर और उनकी सहभगिता के आधार पर बता रहे है ,इस क्रम में मनेद्र्गढ़ विधानसभा के लिए के .डोमरू रेड्डी ,डॉ .विनय जायसवाल ,श्रीमती प्रभा पटेल ,अशोक श्रीवास[खडगवा] ,ॐ प्रकाश गुप्ता ,के नाम प्रमुख रूप से जनता के बीच है ,

इनमे जनता की पहली पसंद में डॉ .विनय जय्सावल है  ,डॉ जायसवाल के बारे में जेसा की आप सभी जानते ही है उनकी मनेद्र्गढ़ विधानसभा छेत्र के प्रति आस्था शुरू से ही रही है जनता के बीच जाना और अपने व्यस्ततम समय में भी जनता के सुख दुःख में साथ के मामले में प्रथम है ,बड़े से लेकर छोटे मुद्दों पर भी उनकी शक्रियता बनी रहती है , युवाओ की पहली पसंद में डॉ विनय जायसवाल को इस पंक्ति में प्रथम स्थान है ,युवाओ के बाद बुजुर्गो के बीच भी इनकी अच्छी पैठ बनी हुई है ,यदि इन्हे मनेद्र्गढ़ का प्रतिनिधित्व का मौका मिलता है तो निश्चय ही बेरोजगारी ,और रोजगार ,पलायन जैसे मुद्दों पर  इनकी पहली प्रथमिकता होनी चाहिए ,स्वास्थ के लिहाज से मनेद्र्गढ़ विधानसभा में वर्सो से बड़े अस्पताल की मांग की जा रही है जिसे अभी तक किसी भी पार्टी ने पूरा नहीं किया ,यह भी चुनाव के लिए बड़ा मुद्दा साबित होगी , यदि प्रत्यासी जनता की इन मूलभूत सुविधाओ के लिए आगे आते है तो निश्चय ही जनता इन्हे प्रतिनिधित्व का मौका दे सकती है ,

वही इसी क्रम में सीधे साधे व्यक्तित्व के धनि के .डोमरू रेड्डी का नाम मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के लिए दुसरे पायदान पर है चुकी श्री रेड्डी वर्तमान में चिरमिरी महपौर के पद पर है ,तो जनता के बीच इनका सीधा सवाद होना भी लाजिमी है ,जनता के बीच श्री रेड्डी की छवी भी ठीक है ,अभी हाल ही के दिनों में श्री रेड्डी  ने कांग्रेस की सदस्यता  ली है  जिससे कांग्रेस के ही लोग इनका विरोध कर सकते है ,लेकिन इन सब बातो को ध्यान न देते हुए यदि कार्यो की बात की जाए तो चिरमिरी छेत्र में काफी कार्य हुए है ,लेकिन खडगवा ,मनेद्र्गढ़ में श्री रेड्डी की पकड़ थोड़ी ढीली ही जनता के बीच नज़र आई  , महपौर के पद पर रहने के दौरान विरोधियों में  भी अपनी  अच्छी पकड़ बनने में रेड्डी हमेशा कामयाब हुए है

वही जनता कांगेस छत्तीगढ़ जे की बात की जाए तो यहाँ पर  युवा नेता शाहिद महमूद को जनता पसंद करती है ,जब से JCCJ की स्थापना हुई है ,तब से आज तक हर मुद्दों पर जनता के बीच शाहिद महमूद पकड़ बनने में सफल हुए है ,शाहिद महमूद के नेत्रत्व में यदि चुनाव सम्पान होते है तो जनता के बीच काफी चौकाने वाले रिजल्ट सामने आ सकते है ,अभी तो सब गर्भकाल में है परंतु परिणाम और किस करवट ऊँठ बैठेगा समय बताएगा

 

 

 

 

क्रमशः चुनाव से जुड़े अपडेट पढ़ते रहे जनता के रुझान अनुरूप 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *