November 23, 2024

राष्ट्रपति आज करेंगे रमन सरकार की संचार क्रांति योजना का आगाज:प्रदेश के 50 लाख लोगों को मुफ्त स्मार्ट फोन देने की महत्वाकांक्षी योजना

0

श्री रामनाथ कोविंद राज्य को देंगे 170 करोड़ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल भवन की सौगात

रायपुरराष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद कल 26 जुलाई को छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रांति योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत राज्य के 50 लाख लोगों को निःशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा। राष्ट्रपति बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के पास ग्राम डिमरापाल में सवेरे 11 बजे आयोजित समारोह में स्वर्गीय श्री बलिराम कश्यप स्मृति बस्तर मेडिकल कॉलेज के लिए 650 बिस्तरों की क्षमता वाले अस्पताल भवन का लोकार्पण करेंगे। वर्तमान में इस नये अस्पताल भवन में 500 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा इस विशाल अस्पताल भवन का निर्माण लगभग 170 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है। बस्तर मेडिकल कॉलेज के इस विशाल अस्पताल में मरीजों को 75 विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित 376 पैरामेडिकल कर्मचारियों की सेवाएं मिलेंगी। अस्पताल में प्रतिदिन 300 से 400 मरीजों के इलाज की सुविधा रहेगी। राष्ट्रपति इस मौके पर राष्ट्रीय ग्रामीण और शहरी आजीविका मिशन की कुछ हितग्राही महिलाओं और कॉलेज स्तर के कुछ विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप निःशुल्क स्मार्ट फोन देकर संचार क्रांति योजना का आगाज करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री और राज्य और बस्तर अंचल के अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि संचार क्रांति योजना मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत 45 लाख महिलाओं और कॉलेजों के पांच लाख विद्यार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए चार जीबी क्षमता का स्मार्ट फोन मुफ्त दिया जा रहा है, जिसमें ’गोठ’ एप्प भी रहेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने संचार क्रांति योजना के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर आज कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल भारत अभियान के लक्ष्यों को पूर्ण करने में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विकसित इस मोबाइल एप्प में महिलाओं, किसानों, बच्चों और युवाओं के लिए विभिन्न विषयों की उपयोगी जानकारी शामिल रहेगी। इसके अलावा ’गोठ’ एप्प में खेती-किसानी, कौशल विकास, रोजगार, स्व-रोजगार, शिक्षा और स्व-सहायता समूहों से जुड़ी योजनाओं का भी विवरण रहेगा। साथ ही छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति और घर-परिवार पर आधारित कार्यक्रम भी इसमें देखे जा सकेंगे। इतना ही नहीं बल्कि संचार क्रांति योजना के स्मार्ट फोन धारकों को डिजिटल लेन-देन में भी आसानी होगी और आवश्यक होने पर उनके द्वारा आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा संजीवनी 108, गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित एम्बुलेंस सेवा महतारी एक्सप्रेस 102 और पुलिस हेल्प लाइन के टोल फ्री नम्बरों का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *