नक्सली हमले में शहीद हुए शहीदों को जनता कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
जोगी एक्सप्रेस
सुकमा में दिनांक 24 अप्रैल को सी.आर.पी. एफ. की बटालियन पर हुए दुःखद एवं कायरता पूर्ण नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए माननीय अजीत जोगी जी ने सभी पार्टी कार्यकर्ता, उनके असंख्य प्रशंसको और सभी जन सामान्य से यह अपील की है कि इस दुखद घटना के शोक में आगामी 29 अप्रैल को निर्धारित उनके 71 वें जन्म दिवस और सामाजिक जीवन के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में किसी प्रकार की उत्सव न मनाया जाए। सभी से उन्होंने अपील की व यह निर्देश दिया है कि इस अवसर पर किसी प्रकार की रौशनी, आतिशबाजी, संगीत उठाव या सुरुचि भोज का आयोजन न किया जाये। कार्यकर्तागण अपने प्रेमवश व् जनसंदेश हेतु जो भी कार्यक्रम करना चाहते है वो निहायत ही सादगी के साथ करें। इस अवसर पर श्री जोगी जी ने यह भी अपील की है कि जनता कांग्रेस, छत्तीसगढ़ (जे) के सभी कार्यकर्ता जोगी जी के साथ नक्सल समस्या के सम्पूर्ण समाधान के लिए कटिबद्ध होने का प्रण करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि शोक की इस घड़ी में समस्त कार्यकर्ता इस दिन को इस निर्रथक वैमनश्य से लड़ने के लिए मितान दिवस के रूप में मनायें। इस अवसर पर अस्पतालों में फल वितरण, अनाथ आश्रम, वृद्धा आश्रम, कुष्ठ रोग शाला व् विकलांग/दिव्यांग कल्याण आश्रमों मे भोजन वितरण, साड़ी वितरण एवं जवानों के शहादत के संस्मरण में रक्तदान शिविर का आयोजन करें।