November 22, 2024

कोरिया कलेक्टर एस. प्रकाश को दी गई विदाई

0

नसरीन अशरफ़ी प्रदेश प्रतिनिधि 

जोगी एक्सप्रेस 

कोरिया जिले के निवर्तमान कलेक्टर एस प्रकाष को आज यहाॅ जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में जिला कलेक्ट्रोरेट और जिला पंचायत के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने पुश्पगुच्छ भेंट कर भावुक मन से विदाई दी और उनके उज्जवल एवं सुखद भविश्य की कामना की। निवर्तमान कलेक्टर एस प्रकाष के सहज, सरल और सौम्य व्यवहार और कार्यषैली को सभी ने सराहा। एस प्रकाष का स्थानांतरण संचालक लोक षिक्षण के पद पर संचालनालय रायपुर किया गया है। एस प्रकाष भारतीय प्रषासनिक सेवा 2005 बैच के अधिकारी है।  एस प्रकाष ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग तीन वर्श के कार्यकाल में जिले के कुषल अधिकारियों की टीम के साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा। उन्होनें कहा कि प्रषासनिक अधिकारी होने के नाते हम सब का दायित्व है कि हम समाज को बेहतर व्यवस्था दे और जनसमान्य के प्रति संवेदनषील रहे। उन्होनें सभी की कर्तव्यनिश्ठा की सराहना की और कहा कि सभी अधिकारियों ने सौपे गये दायित्वों का गंभीरता से पालन सुनिष्चित किया है। उन्होनें कहा कि कोरिया जिला उनके के लिए नया नही था। इसके पहले भी वह मनेन्द्रगढ़ अनुभाग में अपर कलेक्टर के रूप में कार्य किया है। उन्होनें कहा कि कोरिया जिले में लगभग तीन वर्शो से षासकीय कार्यो को गुणवत्ता के साथ करने का प्रयास किया। वही आम लोगो की समस्याओं की संवेदनषीलता के साथ जमीनी स्तर पर निदान करने का प्रयास किया। उन्होनें समाज के अंतिम व्यक्ति तक षासन की योजनाओं को पहुचाने की कोषिष की और इसके सकारात्मक परिणाम भी मिले। उन्होनें सकारात्मक सहयोग के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना की। जिला पंचायत की अध्यक्ष  कलावती मरकाम ने भी निवर्तमान कलेक्टर एस प्रकाष के सुखद और उज्जवल भविश्य की कामना की। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री संतन देवी जांगडे ने निवर्तमान कलेक्टर  प्रकाष के सहज, षांत और सहयोगी व्यवहार एवं कुषल मार्गदर्षन की प्रंषसा की। अपर कलेक्टर  ज्योति प्रकाष कुजूर ने कहा कि षासकीय सेवा में आने के बाद एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रांरभ हो जाती है। जो सामान्य प्रक्रिया है। उन्होनें कहा कि निवर्तमान कलेक्टर  प्रकाष ने संवेदनषीलता के साथ जिले के विकास के लिए जो कार्य किया है, वह सराहनीय है। उन्होनें निवर्तमान कलेक्टर प्रकाष की सुखमय भविश्य और खुषहाल जीवन की कामना की। विदाई समारोह को सोनहत अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  अरूण कुमार मरकाम ने भी संबोधित किया। उन्होनें निवर्तमान कलेक्टर  प्रकाष की सहज और सरल नेतृव्य को रेखाकिंत किया। इस अवसर पर बैकुण्ठपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी  अमृतलाल धुव्र, मनेन्द्रगढ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  प्रदीप कुमार साहू, खडगवां अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी  राजपूत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  बी.सी.एक्का, डिप्टी कलेक्टर  आर.एन.आर.सनमानी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सुमन राज, डिप्टी कलेक्टर  अपूर्व टोप्पो, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता  विजय मिंज, जिला खनिज अधिकारी  खलखो, जिला कोशालय अधिकारी  मनोज तिवारी, श्रम पदाधिकारी डाॅ.के.के.सिंह, क्रेडा अधिकारी  एस के किण्डो, उद्यान विभाग के सहायक संचालक  के.एस.पैकरा, सर्व षिक्षा अभियान के जिला मिषन समन्वयक  ए.के.सिन्हा, जिला संख्यिकी अधिकारी  सुरेष कुमार, जिला कलेक्ट्रोरेट के स्टेनो  संतोश पाण्डेय सहित जिला कलेक्ट्रोरेट और जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला लोक षिक्षा समिति के जिला परियोजना अधिकारी  उमेष जायसवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *