सुरजपुर :जिले के अंतिम छोर कहे जाने वाले बिहारपुर चॉदनी क्षेत्र में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वाहन में लोड कर ले जाते हुए मवेशी सहित तस्कर को पकड़ने में सफलता हाशिल की है ।
इस संबंध में थाना प्रभारी बिहारपुर प्रमोद डनसेना ने बताया की उक्त थाने में पदभार ग्रहण करने के बाद क्षेत्र में लगातार हो रहे मवेशी तस्करी की जानकारी उनको मिली जिसके पश्चात उनके द्वारा मुखबिर लगाया गया था और आज मुखबिर की सुचना पर ही नवाटोला में सरहद नाका पर घेराबन्दी कर एक पिकप वाहन में लोड पांच नग भैसा सहित तस्कर को पकड़ा गया है ।पकड़े गए आरोपी का नाम अब्दुल सद्दाम पिता अब्दुल समद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बुड़हाडाड़ थाना जियावन जिला सिंगरौली है जिसके द्वारा उक्त मवेशियों को ओड़गी के लगे जंगल से लोड कर लाना बताया गया है ।आरोपी को धारा 4,6,10 पशु परिरक्षण अधिनियम व धारा 11 ‘घ’ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दियास्थानीय लोगो का कहना है की बिहारपुर चांदनी क्षेत्र में लंबे समय से अवैध कारोबार का धंधा फल फूल रहा है जिसकी शिकायत होने पर कुछ दिनों पूर्व ही बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर द्वारा थाना प्रभारी डी.पी.साहू को हटाते हुए तेज तर्रार प्रमोद डड़सेना को बिहारपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है जिस पर खरा उतरते हुए उनके द्वारा कार्यवाही प्राम्भ कर दी गयी है ।इस दौरान कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ आरक्षक मो.अकरम,महेन्द्र तिवारी,कपील चौधरी,कामेश्वर टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।