लोक सुराज में दोनों कलेक्टरों के खराब पारफारमेंस से सरकार को असंतोष
कोरिया के जिला पंचायत सी.ई.ओ. पर भी गिरी हटाने की गाज
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर, मुख्यमंत्री ने जहाँ लोक सुराज में खुद दौरे किये वही खराब परफारमेंस की गाज कोरिया और सूरजपुर कलेक्टर पर गिरी।उनकी जगह नरेंद्र कुमार दुग्गा -कोरिया कलेक्टर के.सी.देव सेनापति -सूरजपुर कलेक्टरका पद सम्हालेंगे वही दो दिन के सूरजपुर, जशपुर दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री डा0 रमन सिंह ने हेलीपैड पर ही दोनों कलेक्टरों को हटाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोनों का काम असंतोषजनक है। ज्ञातव्य है,कोरिया में एस प्रकाश और सूरजपुर में जी चुरेंद्र कलेक्टर हैं।हालांकि, दोनों का दो साल से अधिक हो गया है। चुरेंद्र के खिलाफ तो विभागीय जांच भी चल रही है। चुरेंद्र पर पिछले एक साल से तलवार लटकी हुई थी। पिछले लोक सुराज में चुरेंद के पारफारमेंसे को लेकर मुख्यमंत्री खुश नहीं थे।
कोरिया कलेक्टर प्रकाश 2005 बैच के आई.ए.एस. हैं। इससे पहले वो कवर्धा में कलेक्टर पदस्थ रह चुके है । कोरिया से भी लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर प्रकाश को भी हटाया गया है । उनके लिए सबसे दिक्कत होती है भाषा की।
सीएम डा.रमण सिंह ने कोरिया के जिला पंचायत सीईओ को भी हटाने के लिए आदेश दे दिए