November 23, 2024

अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम और आरक्षण की व्यवस्था कभी नहीं बदल सकती: अमित शाह : प्रदेश के शिक्षाकर्मियों का होगा संविलियन: मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह

0

सरगुजा की विकास यात्रा आमसभा में हुआ ऐतिहासिक ऐलान राज्य के शिक्षाकर्मियों को मिली ऐतिहासिक सौगात

जनता को 165 करोड़ 26 लाख रूपये के 58 निर्माण कार्यों की सौगात मिली 22 हजार से अधिक किसानों को 34 करोड़ रूपए का धान बोनस

 

रायपुर ,छत्तीसगढ़ राज्य की शिक्षा व्यवस्था की धुरी माने जाने वाले शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाएगा। वहीं अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम में कभी बदलाव नहीं होगा और न आरक्षण की व्यवस्था कभी बदलेगी। राज्य में इन दिनों चल रही प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज उत्तर छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर में यह ऐलान कर शिक्षाकर्मियों को ऐतिहासिक सौगात दी। वहीं मुख्यमंत्री के साथ विकास यात्रा में शामिल राज्यसभा सांसद श्री अमित शाह ने अनुसूचित वर्गाें के हित में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम में कभी बदलाव नहीं करने और आरक्षण की व्यवस्था नहीं बदलने की राष्ट्रव्यापी जानकारी दी।

राज्य सभा सांसद श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ विकास यात्रा में अग्रसेन चौक से आम सभा स्थल तक रोड शो में शामिल हुए। आमसभा में मुख्य अतिथि की आसंदी से राज्य सभा सांसद श्री शाह ने केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मिली उपलब्धियों को रेखांकित कर इसकी सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अध्यक्षीय आसंदी से कहा कि शिक्षाकर्मियों के संविलियन के संबंध में जल्द ही कैबिनेट की बैठक लेकर इसका क्रियान्वयन किया जाएगा। आमसभा में छत्तीसगढ़ राज्य से सबसे पहले माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले अम्बिकापुर के युवा श्री राहुल गुप्ता को राज्य सभा सांसद श्री शाह और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने संयुक्त से सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद श्री अमित शाह को पंडित दीनदयाल के तेलचित्र प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट किया गया।

सरगुजा जिले के मुख्यालय अम्बिकापुर के शासकीय पी.जी. कॉलेज मैदान में विशाल आमसभा में राज्यसभा सांसद श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज जिले की जनता को 165 करोड़ 26 लाख रूपये के 58 विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी। इनमें से 37 करोड़ 73 लाख रूपये के पूर्ण हो चुके 17 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 91 करोड़ 82 लाख रूपये के 41 नये स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा शिलान्यास शामिल है। इनमें विद्युत उपकेन्द्र, सड़क, पुलिया, ट्रांजिट हास्टल, जल प्रदाय योजना आदि से संबंधित निर्माण कार्य शामिल हैं। राज्य सभा सांसद श्री शाह और मुख्यमंत्री डॉ. सिंह इस मौके पर 35 हजार 290 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान सामग्री और सहायता राशि का भी वितरण किया। आमसभा में लगभग 22 हजार किसानो ंको 34 करोड़ रूपए का धान बोनस ऑनलाइन जमा कराया गया।
आम सभा में जिन कार्याें का लोकार्पण किया गया, उनमें एक करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित स्वच्छता चेतना उद्यान, 2 करोड़ 11 लाख रूपये की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत रामपुर के अन्तर्गत जोगी बांध चिट्कीपारा से केराकछार मार्ग पर पुलिया निर्माण, 2 करोड़ 90 लाख रूपये की लागत से 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र औद्यौगिक क्षेत्र बनारस रोड और सांड़बार का लोकर्पण किया गया। इसके अलावा 19 करोड़ 31 लाख रूपये की लागत से निर्मित दरिमा बड़ेदमाली, लखनपुर मार्ग में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, 2 करोड़ 12 लाख रूपए की लागत से निर्मित लखनपुर पुहपुटरा से चन्दनई नदी पुल तक सड़क निर्माण, 33 लाख रूपये की लागत से निर्मित शासकीय पॉलीटेकनिक अम्बिकापुर मेें अधीक्षीका सह चौकीदार आवास का निर्माण, एक करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से निर्मित पीजी कॉलेज अम्बिकापुर में 8 अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, 2 करोड़ 7 लाख 27 हजार रूपये की लागत से सरगुजा जिले के लखनपुर में नवीन आई.टी.आई. भवन, 2 करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से सेमरडीह से सखौली मार्ग के गागर नदी में पुल का लोकार्पण शामिल है।

आम सभा में जिन नए स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास किया गया, इनमें मुख्य रूप से उदयपुर विकासखण्ड के तहत कंवलगिरी सरगंवा मार्ग पर 6 करोड़ 93 लाख रूपये की लागत से रेड़ नदी पर बनने वाले पुल, 23 करोड़ 22 लाख रूपये की लागत से केदमा से बड़े गावं तक सड़क और पुलिया, 10 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत से अम्बिकापुर में बनने वाले ट्रांजिट हॉस्टल, 2 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत से शासकीय विज्ञान महाविद्यालय अम्बिकापुर में 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन, 011 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से रूसा योजना के अन्तर्गत सरगुजा विश्वविद्यालय एवं अम्बिकापुर में ग्रंथालय भवन, ऑडिटोरियम, सहित अन्य कार्य, 16 करोड़ 81 लाख रूपये की लागत से सरगुजा विष्वविद्यालय अम्बिकापुर में प्रशासकीय भवन, सहित अन्य निर्माण, 6 करोड़ 21 लाख 41 हजार रूपये की लागत से टी 02 हंसडांड लटोरी से दर्रीपारा 12.50 किलोमीटर लखनपुर विकासखण्ड, 4 करोड़ 26 लाख 60 हजार रूपये की लागत से टी 03 अम्बिकापुर-बिलासपुर रोड गुुमगराकला तक सड़क, शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरी शंकर अग्रवाल, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय, गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, श्रम मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े, वनमंत्री श्री महेश गागड़ा, पर्यटन मंत्री श्री दयाल दास बघेल, राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, राज्य सभा सांसद श्री रामविचार नेताम, लोक सभा सांसद श्री कमल भान सिंह, संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *