बच्चों ने कराते मे बेसिक फाइट और हीप हाप डांस करना सीखा
चार दिवसीय निःशुल्क समर कैंप तीसरे दिन बच्चों के साथ महिलाएं भी झुमे बालीवुड स्टाइल में
रायपुर। बच्चों के साथ महिलाओं ने भी सेल्फ डिफेंस के बेसिक फाइट और क्रीक करने के साथ ही बालीवुड और हीपहाप थीम्स पर कदम एक साथ थिरकने लगे।शहर जिला साहू समाज रायपुर ने बच्चों की सुरक्षा और नृत्य कला में निपुर्ण करने के लिए निःशुल्क समर कैम्प का 6 जून से 9 जून तक आयोजन कर रही है। इस कडी मे 8 जून शुक्रवार को तीसरे दिन इस समर कैंप में कराते ट्रेनर भाविका साहू ब्लैक बैल्ट रायपुर ने सेल्फ डिफेंस मे कराते की बेसिक एवं क्रीक तकनीकी बारिकियों से बच्चों एवं महिलाओं को अवगत कराया। डान्स ट्रेनर दीपक साहू मुम्बई कोरीयोग्राफर के साथ बच्चों और महिलाओं ने बालीवुड स्टाइल मे हीपहाप करना सीखाया। आज प्रशिक्षण में विशेष रूप से उपस्थित कार्यकारी अध्यक्ष सीमा संतोष साहू, महासचिव नारायण साहू, उपाध्यक्ष सोमनाथ साहू, चित्रलेखा साहू, अजय साहू, अश्वनी साहू, तोषण साहू, कैलाश साहू, सुरेश साहू, संजय साहू, नोहर साहू, चैतेश्वरी साहू, गायत्री साहू, भारती साहू ,निकिता, खुशी, छोटी, तेजेश्वरी के अलावा समाज अन्य लोग भी उपस्थित थे l