OMG:गिट्टी लोड हाइवा के हुए दो टुकड़े जाने कहाँ ….
ओड़गी : ब्लॉक मुख्यालय स्थित भोडिया बाबा मंदिर के समीप गिट्टी लोड हाइवा अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई जिसमें वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा वाहन चालक को भी गम्भीर छोटे आई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवा वाहन क्रमांक CG 15 AC 5217 वाहन स्वामी नीति सुमन प्रजापति निवासी केदारपुर,अम्बिकापुर जो कि बरियो से गिट्टी लोड करके खर्रा स्थित डामर प्लांट जा रहा था वह ओड़गी भोड़ीया बाबा मंदिर के आगे महज 100 मीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें वाहन चालक नासिर राम सोनवानी पिता अहिबरन राम सोनवानी निवासी पंडरा पाठ तहसील बगीचा को गम्भीर छोटे आई है जिसका इलाज जिला चिकित्सालय सूरजपुर में चल रहा है ।वहीं ग्रामीणों का कहना है की ओड़गी से जितनी भी हाइवा गाड़िया गिट्टी लेकर गुजरती है उनकी गति इतनी अत्यधिक होती है यदि उनके सामने कोई भी आ जाए तो उसको बचा पाना मुश्किल है ।इस घटना में भी मुख्य कारण तेज गति ही है वहीं उनका यह भी कहना है की रात में जितनी भी गाड़िया गिट्टी लेकर आती है उनके वाहन चालक अधिकांश शराब के नशे में धुत्त रहते है जिससे हमेशा ही दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। यह घटना यदि 4 मीटर आगे हुआ होता तो कई जाने जा सकती थी ।वहीं कुछ जानकारों का कहना यह है की जितनी भी हाइवा वाहन गिट्टि लेकर आती है उससे सम्बंधित पीटपास उनके पास उपलब्ध नही होते है जिस कारण ही इन वाहन चालको को यह भय बना रहता है की ओड़गी मुख्य मार्केट से लेकर थाना के बीच मे कोई इनको रोककर पिटपास जांच न करे जिससे इनका पोल कहीं खुल न जाये ।
इस सम्बंध में जानकारी लेने हेतु थाना प्रभारी ओड़गी से उनके मोबाइल पर सम्पर्क किया गया लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका।
तेजगति ही इस दुर्घटना का मुख्य कारण है ।यदि इन पर अंकुश नही लगाया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है जिसमे कई जाने भी जा सकती है ।
अवधेश गुर्जर
पीसीसी सदस्य कांग्रेस पार्टी
ओड़गी
हाइवा वाहन में क्षमता से ज्यादा गिट्टी लोड था तथा इसकी गति भी बहुत तेज थी जिस कारण ही यह घटना घटित हुई है ।
धर्मराज पावले
बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 08
ओड़गी