मोर भाई नंबर 1 में छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार कारन खान के भाई बने अखिलेश

छत्तीसगढ़ के कई स्पॉट पर फिल्म की सूटिंग अपनी द्रुत गति से प्राम्भ है लोगों को जैसे ही फिल्म की शूटिंग की खबर लगी तो लोग अपने फेवरेट स्टार कारन खान ,अखिलेश पण्डे को देखने के लिए उमड़ पड़े इसी बीच खबरी लाल को सूटिंग की भनक लग गयी मिया ने इस मौके का फायदा उठाते हुए कुछ तस्वीरे हमारे साथ साझा की जो छलीवुड फिल्मों के सब से सख्त आदेश के बाद आखिर कर वायरल होने से बच न सकी ,खबरी लाल ने विस्वस्त्र सूत्रों से जानकारी एकत्र कर बताया की फिल्म का नाम मोर भाई नंबर 1 है |इस से अनुमान लगाया जा सकता है की फिल्म काफी मसालेदार होगी जिसमे कमाल खान के छोटे भाई का किरदार अखिलेश पण्डे निभाएंगे फिल्म के संगीत्कार् का अब तक पता नहीं लग पाया है परन्तु छत्तीसगढ़ के अलवा भी पुरे देश में संगीत सुना जाये इस के लिए बड़े संगीत कारो से बात चीत का सिल सिला जारी है वही फिल्म के प्रोडूसर से भी मिलने की कोशिश में खबरी लाल को आखिर कर जानकारी हाथ लग
ही गयी की स्वर्ण फिल्म्स के बैनर तले इस का आगाज हुआ निश्चय ही मोर भाई नंबर 1 छत्तीसगढ़ के फिल्मो के लिए मील का पत्थर साबित होगी ,फिल्मो से जुडी खबरों के लिए खबरी लाल की खबर आने तक श्रोता इन्तेजार करेंगे