जोगी एक्सप्रेस
चिरमिरी । संभाग को पहला ज्ञान का मंदिर देने वाले स्वप्नदृष्टा स्व. विभूति भूषण लाहिड़ी की 127 वीं जयंती पर बीते दिनों की शाम दादू लाहिड़ी विकास मंच के सदस्य डोमनहिल स्थित दादू लाहिड़ी चौक में पहुचकर दादू लाहिड़ी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद किया ।
इस अवसर पर मंच के पदाधिकारियों ने दादू लाहिड़ी द्वारा चिरिमिरी के विकास के लिए अंग्रेजी शासनकाल के दौरान किये गए कार्यो को याद किया तथा आजादी के काफी पहले ही चिरिमिरी को शिक्षा के क्षेत्र में समृद्ध बनाने के लिए उनकी सराहना की । साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलकर चिरमिरी के अस्तित्व की लड़ाई को आगे और तेज करने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर दादू लाहिड़ी विकास मंच के संरक्षक पी. के. बोराल, सचिव अरविन्द सोनी, सह सचिव शेख इस्माइल, सुशील चौहथा , कोषाध्यक्ष राजू सिंह, सुरेश चावड़ा, संदीप लाल, संजय जैन एवं सैकड़ो की संख्या में मंच के सदस्य उपस्थित थे