November 25, 2024

भारी मात्रा में अवैध शराब का जखिरा हुआ बरामद

0

जोगी एक्सप्रेस 

सूरजपुर:जिले पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज सरगुजा हिमांषु गुप्ता के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के द्वारा क्षेत्र में अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब बेचने वाले कोचियों के विरूद्ध सक्त कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना/चौकी प्रभारियों को देते हुये इसकी निगरानी करने हेतु जिले के राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया था।

इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस0आर0 भगत एवं सीएसपी डी.के.सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस लगातार कोचियों के विरूद्व कार्यवाही कर रहा था, इसी दौरान दिनांक 11.04.17 को प्रातः में कोतवाली प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का को मुखबीर से सूचना मिली कि सूरजपुर के जेलपारा के जितेन्द्र उर्फ जीतू शुक्ला अपने बहन के घर में भारी मात्रा में शराब छुपा के रखा है, इसकी सूचना कोतवाली प्रभारी के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर0पी0साय को दी गई जिस पर कोतवाली प्रभारी अनूप एक्का, एसआई सुनीता भारद्वाज, उजिन मिंज, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा सूरजपुर के जेलपारा से आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू शुक्ला के कब्जे से अपने बहन के घर में छुपाकर रखे हुये गोवा स्पेशल व्हिस्की 1200 नग 180 एमएल, आर.एस. 432 नग 180 एमएल, आई.बी. 288 नग 180 एमएल, मेकडावल नंबर-वन 96 नग 180 एमएल, मेकडावल नंबर-वन ट्रिपल एक्स रम 48 नग 180 एमएल, ब्लेण्डर प्राईड 48 नग 180 एमएल, ब्लेक एण्ड व्हाईट 48 नग 180 एमएल, 100 पाईपर डिलक्स स्कोच व्हिस्की 64 नग 180 एमएल, एन्टी कुटी ब्लू अल्ट्रा प्रीमियम 06 नग 180 एमएल, सिमरन आफ 30 नग 180 एमएल, वियर बटवाईजर 156 नग 650 एमएल, फाईप थाउजेंट हैवर्ड बीयर 96 नग 650 एमएल, कुल 2260 पाव, 252 बाटल वियर (570 लीटर 600 मि.ली. अंग्रेजी शराब जप्त किया है। जिसकी कीमत 2 लाख 93 हजार 124 रूपये है। आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू शुक्ला पिता स्व0 गरीबा शुक्ला उम्र 30 वर्ष निवासी जेलपारा सूरजपुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 157/17 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। 

फिलहाल अभी पुलिस के अनुसार छानबिन जारी है और इस मामले मे आगे कई अन्य व्यक्तियों के नाम आने की सम्भावना जतायी जा रही है

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर अनुप एक्का, एसआई उजिन मिंज, सुनीता भारद्वाज, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, मनोज पोर्ते, बिसुनदेव पैकरा, आरक्षक राजकुमार पासवान, रामकुमार नायक, शौकीलाल चौहान, दुबे सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेश ठाकुर, विकास पटेल, सतेन्द्र दुबे, वसीम राजा, मनीष पन्ना, कृष्णकांत, सुरेश साहू, महिला आरक्षक चन्द्रकांता मुजनी एवं प्रमीला आडिण्ल सक्रिय रहे।

पुलिस कार्रवाई को लेकर भी उठ रहे सवाल

जिले में जब से शराब ठेका शासन के द्वारा संचालित किया जाना निश्चित हुआ तब से हरकत में आई पुलिस प्रशासन आए दिन अवैध शराब जमीन खोद खोद कर निकाल रही है पूर्व में भी शराब ठेकेदारों के कार्यकाल के दौरान कई बार समाचार पत्रों में अवैध शराब बिक्री के संबंध में खबरों का प्रकाशन किया था परंतु उस वक्त पुलिस प्रशासन के द्वारा सिर्फ छोटे-मोटे कार्यवाही कर अपनी वाहवाही बटोरी देखी जाती रही, परंतु यह तथ्य भी अब समझ से परे है कि पूर्व में अवैध शराब के जखीरे आसानी से ग्रामो तक पहुंच रहे थे जिस पर लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रही थी परंतु हाल ही में ऐसा क्या परिवर्तन हुआ कि पुलिस विभाग के अधिकारी रोज कारवाही पर कारवाही कर चौके और छक्के मार रहे हैं…….

अंकित सोनी

जोगी एक्सप्रेस सूरजपुर छत्तीसगढ़ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *