November 23, 2024

OMGसूदखोर अंकुर जैन उर्फ़ अम्मू के पास निकला भारी संख्या में ATM. पासबुक. और चेक बुक जिसे देख पुलिस भी रह गई दंग

0

लोगो का एटीम और चेक रखकर उन्हें कर्ज देकर भारी ब्याज की रकम वसूलने वाले दो सूदखोर चढ़े पुलिस के हत्थे

आरोपियों के पास से भारी संख्या में लोगो के पासबुक, एटीएम कार्ड और साइन किये  ब्लेंक चेक बरामद


चिरिमिरी ।आप ने कई कहावते सुनी होगी उनमे से कुछ समय समय पर चरितार्थ हो जाती है ,जिनमे से एक  कहावत बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी अज नहीं तो कल छुरी के नीचे आएगी ,दरसल मामला चिरमिरी  छेत्र में चल रहे सूद खोरी का है जिसमे श्रमवीरो की गाढ़ी मेहनत की कमाई इन सूद खोरो की तिजोरियो में भरता जा रहा था और सूद खोर सराफत का लबादा ओढ़ कर अपनी दूकान से ही सूद खोरी के धंधे से फल फूल रहा था ,दिनों दिन बढ़ते इन के ठाठ बाट से आम जन में काना फूसी होना भी लाजिमी थी सो बात एक से दो और फिर दो से चार तक पहुच ही गई और अपने काम को अंकुर जैन उर्फ़ अम्मू और उसका साथी बिलाल अंसारी बिना किसी खौफ के बराबर विस्तार देता चला जा

 

रहा था ,सो उस पर लगाम कसना  भी अब लाजिमी बन गया था इसी सूदखोरी की शिकायत रेंज के मुखिया के पास पहुची जिस पर पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू की और मामले की तह तक पहुची और फिर सफलता और कामयाबी की सारी दास्तान पुलिस के हाथो लग गई / सूदखोरी के धंधे पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कोरिया को निर्देश दिया था जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया

विवेक शुक्ला ने क्षेत्र में सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु कोरिया की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पल शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी करण कुमार ऊके को निर्देश दिया । इसी दौरान 14 मई को लक्ष्मी प्रधान ने चिरमिरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अंकुर जैन अपने एक एजेंट बिलाल अंसारी के साथ लोगों को ब्याज में पैसे देने का धंधा कर रहा है । उक्त शिकायत प्राप्त होने पर थाना चिरमिरी ने अपराध कायम कर विवेचना में ले लिया । इसके बाद पुलिस

टीम ने अंकुर जैन की दुकान एवं ऑफिस में छापा मारकर आरोपियों के पास से भारी मात्रा में पासबुक, एटीएम कार्ड, एलआईसी का बॉन्ड अन्य दस्तावेज बरामद किया । छापा मारने की कार्यवाही के दौरान पुलिस को आरोपी अंकुर जैन (अम्मू) पिता अशोक जैन उम्र 34 वर्ष हल्दीबाड़ी के पास से एक लाल डायरी मिली जिसमें सभी कर्ज लेने वाले पासबुक,एटीएम पासवर्ड नंबर लिखा हुआ है । अंकुर जैन कर्ज लेने वालों एटीएम कार्ड तथा ब्लेंक चेक और हस्ताक्षर किया हुआ चेक रख लेता था पैसे नहीं देने पर धमकी देता था । वह स्वयं एटीएम से पैसा निकालता था और लोगों को चेक बाउंस कर फंसा देने की धमकी देकर पैसों की उगाही कर रहा था । इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया ।

इस बड़ी  कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार ऊके, थाना प्रभारी विनीत दुबे, उपनिरीक्षक शंकर साहू , सहायक उप निरीक्षक लवाग साय , प्रधान आरक्षक हेमपाल सिंह ,
आरक्षक जितेंद्र मिश्रा, दिनेश ऊईके आदि की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *