October 25, 2024

बांस आधारित उद्योगों की सभावनाओं विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी शुरू

0


रायपुर-छत्तीसगढ़ राज्य में बांस आधारित उद्योगों की संभावनाआंे पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ आज नया रायपुर स्थित अरण्य भवन में शुरू हुआ। वन विभाग के अपर मुख्य सचिव  सी.के. खेतान और प्रधान मुख्य वन सरंक्षक  आर.के. सिंह ने देश-विदेश के जाने-माने बांस विशेषज्ञों की मौजूदगी में संगोष्ठी का शुभारंभ किया। वन मंत्री  महेश गागड़ा कल 8 मई को अपरान्ह 3 बजे संगोष्ठी का समापन करेंगे।शुभारंभ सत्र में राज्य में छत्तीसगढ़ के पीसीसीएफ  आर.के. सिंह बांस उत्पादन की संभावनाओं एवं संगोष्ठी के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने संगोष्ठी से अपेक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया। तकनीकी सत्र में बांस के क्षेत्र में निवेश के बारे में डॉ.एन. भारती के द्वारा जानकारी दी गई। साथ में उत्पादकता के तुलनात्मक अध्ययन के बारे में प्रकाश डाला गया।  संजीव कारपे के द्वारा बांस के विभिन्न संरचनात्मक उपयोग की जानकारी दी गई।  टी.पी. सुब्रहमणी आईएनव्हीए आर के द्वारा बांस के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य के बारे में चर्चा की गई। सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक  सुनील मिश्रा के द्वारा बांस आधारित उद्योग के लिए नीतिगत संभावनाओं तथा निवेशकों से इसके लिए एक पृथक से बैठक आयोजित करने की जरूरत बताई। दूसरे सत्र में सभी प्रतिभागियों को उनकी विशेषज्ञता के अनुसार गु्रप में बांटकर समूह चर्चा किया गया। प्रत्येक विषय की प्रस्तुति कल 8 मई को सभी समूहों के समक्ष किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *