December 13, 2025

एसईसीएल मुख्यालय में ‘नारी शक्ति खेल महोत्सव 2025’ का भव्य शुभारंभ

0
IMG-20251213-WA0033

श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती शशि दुहन ने किया उद्घाटन, गृहणियों और वर्किंग दोनों महिलाएँ साथ एक मंच पर ले रही हैं हिस्सा

बिलासपुर, 13 दिसंबर 2025:
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) मुख्यालय, बिलासपुर में आज ‘एसईसीएल नारी शक्ति खेल महोत्सव 2025’ का भव्य शुभारंभ श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती शशि दुहन द्वारा किया गया। यह दो दिवसीय आयोजन 13 एवं 14 दिसंबर 2025 को वसंत विहार खेल मैदान, SECL बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है।

उद्घाटन अवसर पर श्रीमती शशि दुहन ने ध्वजारोहण कर खेल महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया एवं खेलों को आरंभ करने की घोषणा की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि Coal India Limited की किसी भी सहायक कंपनी में संभवतः पहली बार इस प्रकार का ‘नारी शक्ति खेल महोत्सव’ आयोजित किया जा रहा है, जो SECL की महिलाओं द्वारा स्थापित एक नई और प्रेरणादायी मिसाल है।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ नहीं है, बल्कि SECL की नारी शक्ति के उत्साह, ऊर्जा और नेतृत्व का उत्सव है। कार्यरत एवं गैर-कार्यरत महिलाओं को एक साझा मंच पर खेलों के माध्यम से जोड़ने का यह प्रयास पूरे SECL परिवार को और अधिक निकट लाने, टीमवर्क एवं आत्मविश्वास को सशक्त करने वाला सिद्ध होगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रद्धा महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन, श्रीमती हसीना कुमार तथा श्रीमती विनिता जैन उपस्थित रहीं। अतिथियों का पारंपरिक रूप से शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं पौधे भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमती सुजाता रानी, विभागाध्यक्ष (अधिकारी स्थापना), SECL मुख्यालय द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया।

खेल महोत्सव के शुरुआत में चार समूह — पर्पल, ब्लू, ग्रीन एवं रेड के प्रतिभागियों का अतिथियों से परिचय कराया गया। श्रीमती शशि दुहन ने स्वयं ‘पिट्टू’ खेल में भाग लेकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

इस महोत्सव में 50 मीटर, 100 मीटर दौड़, 4×50 मीटर रिले, बैडमिंटन, खो-खो, शतरंज एवं टेबल टेनिस जैसे औपचारिक खेलों के साथ-साथ मटका रेस, जलेबी रेस, तीन टांग दौड़ एवं नींबू दौड़ जैसे मनोरंजक खेल भी शामिल किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि SECL में महिला सशक्तिकरण के कई प्रयास किए जा रहे हैं, इसी वर्ष, एसईसीएल में कोल इंडिया की पहली महिला डिस्पेंसरी की शुरुआत की गई थी ।
श्रद्धा महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित यह पहल सकारात्मकता, आपसी सहयोग एवं खेल भावना को प्रोत्साहित करने वाली है।

इसी तरह के नारी शक्ति खेल महोत्सव SECL के विभिन्न क्षेत्रों में भी आयोजित किए जा रहे हैं, जबकि इन प्रतियोगिताओं का भव्य फाइनल आगामी दिनों में एसईसीएल हसदेव क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा, जहाँ सभी क्षेत्रों की विजेता टीमें एक साथ भाग लेंगी।

मुख्यालय के दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन समारोह कल दिनांक 14 दिसंबर को अपराह्न में आयोजित है जहाँ सीएमडी हरीश दुहन व निदेशक मंडल अपने हाथों से विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *