December 11, 2025

नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ के अयान ख्वाजा का जलवा—ट्रायल में सर्वाधिक स्कोर कर जूनियर व सीनियर दोनों वर्गों में पाई जगह

0
Screenshot_20251211-172744_WhatsAppBusiness

50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन; गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतकर छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पटल पर दिलाई नई पहचान

रायपुर। खेल जगत में छत्तीसगढ़ के लिए एक और गर्व का क्षण सामने आया है। राजधानी रायपुर के युवा निशानेबाज़ अयान ख्वाजा ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 के ट्रायल चरण में हाईएस्ट स्कोर करते हुए न सिर्फ जूनियर कैटेगरी बल्कि सीनियर वर्ग में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। अपने प्रदर्शन के बल पर अयान ने नेशनल टीम में जगह सुनिश्चित की है, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए उपलब्धि से कम नहीं।

अयान ख्वाजा ने इससे पूर्व भी अपने खेल कौशल से पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है। देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल 2025 में 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में अयान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके साथ ही भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल चैम्पियनशिप में उन्होंने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ को गर्व करने का एक और अवसर दिया था।

युवा निशानेबाज़ अयान ख्वाजा रायपुर के सड्डू स्थित अविनाश कैपिटल होम के निवासी हैं। खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और मेहनत ने उन्हें कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाई है। उनके पिता अफरोज़ ख्वाजा, जो अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग से जुड़े हैं, बेटे की इस उपलब्धि को छत्तीसगढ़ के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बताते हैं। अफरोज़ ख्वाजा का कहना है कि अयान ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और निरंतर अभ्यास से यह सफलता अर्जित की है।

नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 के ट्रायल में, जहां देशभर के शीर्ष निशानेबाज़ों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी, वहीं अयान ने अपने शांत स्वभाव, सटीक निशाने और खेल के प्रति अनुशासन के दम पर 300 में से 296 अंक हासिल किए। यह स्कोर उन्हें ट्रायल राउंड का सर्वाधिक स्कोरर बनाता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि इतने उच्च स्कोर के साथ टीम में चयन होना अयान ख्वाजा की क्षमता और भविष्य की संभावनाओं को स्पष्ट दर्शाता है।

छत्तीसगढ़ में शूटिंग खेल अभी भी विकासशील अवस्था में है, ऐसे में अयान जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। उनके प्रदर्शन को देखते हुए खेल विशेषज्ञ भी मानते हैं कि आने वाले वर्षों में अयान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

अयान ख्वाजा अब नेशनल टीम के साथ आगामी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखाने की तैयारी में जुट गए हैं। उनके कोच का कहना है कि अयान का धैर्य, दृढ़ता और सटीकता उन्हें एक परिपक्व खिलाड़ी बनाता है। युवा वर्ग में उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है और कई नए खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श मानकर प्रशिक्षण शुरू कर रहे हैं।

अयान के परिवार, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों का कहना है कि यदि इसी तरह निरंतर प्रयास जारी रहे, तो आने वाले समय में अयान ख्वाजा न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव बनेंगे।

अयान की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत संघर्ष का परिणाम है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ के खेल इतिहास में भी एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ने वाला क्षण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *