न्यू लाईफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं का (रीन पास) रांची में शैक्षणिक प्रशिक्षण

बैकुंठपुर – न्यू लाईफ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बैकुंठपुर के बी.एस.सी. नर्सिंग छठवां सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने संस्था प्रबंधन के मार्गदर्शन में शिक्षकों के साथ क्लिनिकल प्रशिक्षण के लिए मनोचिकित्सालय इंस्टीट्यूट आफ न्यूरोसाइकियाट्री एण्ड अलाइड साइंसेज (रीन पास) रांची में 03 नवम्बर से 30 नवम्बर तक प्रशिक्षण लिये। जहां उन्होंने शैक्षिणक भ्रमण के दौरान पाया की मनोचिकित्सालय इंस्टीट्यूट आफ न्यूरोसाइकियाट्री एण्ड अलाइड साइंसेज झारखण्ड के राजधानी रांची में स्थित भारत का मानसिक स्वास्थ्य का प्रमुख संस्थान है जहां अस्पताल में भ्रमण कर मरीजों का उपचार की सलाह एवं भर्ती प्रक्रिया के बारे में अध्ययन किया। यह दो भागों में वर्गीकृत किया गया है। जिसमें महिलाओं का खण्ड अलग और पुरूषों का खण्ड अलग व्यवस्थित किया गया है। मनोचिकित्सालय इंस्टीट्यूट आफ न्यूरोसाइकियाट्री एण्ड अलाइड साइंसेज में उन्होंने पाया कि वहां पर सारे वर्ग लिंग (बच्चों- व्यस्क) तक का मानसिक रूप से बीमार मरीजों का इलाज बेहतर ढ़ंग से किया जाता है। मनोचिकित्सालय इंस्टीट्यूट आफ न्यूरोसाइकियाट्री एण्ड अलाइड साइंसेज अस्पताल ब्रिटिश के द्वारा 4 सितम्बर 1925 को स्थिापित की गई है, इसकी कुल बिस्तर क्षमता 570 है और कुल मरीजो की संख्या 612 है, यह संस्थान 211 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। वर्तमान में डाॅ. अमूल रंजन संस्थान के निर्देशक तथा उपचारिका मैग्डिलींन कैडुल्ना है। यह संस्थान मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे विकास के अनुरूप निरंतर नई ऊचाइयों को छु रहा है और मानसिक विकारों की जांच और प्रबंधन के लिए विभिन्न आधुनिक सुविधाओं को स्थिापित किया जा रहा है।