विभिन्न गतिविधियों का उपयोग कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें- गृहमंत्री श्री पैंकरा
सूरजपुर ,गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैंकरा की अध्यक्षता में कल 18 अप्रैल 2018 को ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत ओड़गी विकासखण्ड के चांदनी बिहारपुर में स्वच्छ भारत दिवस के उपलक्ष्य में सरपंचो/पंचों का एक दिवसीय सम्मेलन खुले में शौचमुक्त के स्थायित्व को बनाये रखने हेतु आयोजित किया गया। सम्मेलन में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक स्टॉल लगाया गया था। इस अवसर पर कलेक्टर श्री के0सी0 देवसेनापति, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा उपस्थित थे।
कार्यक्रम में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों पर चर्चा एवं स्वच्छता शपथ दिलाई गई। आज 18 अप्रैल 2018 को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर गतिविधियों में स्वच्छ भारत पर्व का शुभारंभ मानव श्रृंखला निर्माण, स्वच्छता मोटर साईकल रैली, स्वच्छता पदयात्रा, स्वच्छता सम्मेलन, स्वच्छता शपथ, प्रभात फेरी का आयोजन, अभियान के दौरान खुले में शौचमुक्त किये जाने हेतु अपेक्षित ग्राम पंचायतों/विकासखण्डों का चिन्हांकन कर चरणबद्ध योजना निर्माण, जिला/विकासखण्ड/ग्राम पंचायत स्तर पर सामुहिक श्रमदान का आयोजन, रैली/प्रभात फेरी का आयोजन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना निर्माण कार्यक्रम, ग्राम पंचायतों में निर्मित शौचालयों के मालिक के साथ शौचालय की फोटो का एक फ्लैक्स सार्वजनिक स्थान पर लगाना, सरपंच/पंच/ग्रामवासियों के द्वारा पास के ग्राम में स्वच्छता भ्रमण, सामुहिक स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान, शौचालय तकनीकी गुणवत्ता जांच का आयोजन, स्वच्छ जागरूकता व स्थायित्व कार्यक्रम, शाला स्वच्छता कालखण्ड का आयोजन, स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन, स्वच्छता नारा लेखन, स्वयं सहायता समूह द्वारा घर-घर संपर्क, स्वच्छता आधारित फिल्म का प्रदर्शन, ग्राम सभा में स्वच्छता के स्थायित्व की शपथ तथा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वच्छता प्रेरकों का सम्मान, रेडियो वार्ता, बल्क वाईस एस0एम0एस0, मोबाईल बायो शौचालय के उपलब्धता के संबंध में ग्राम में प्रचार-प्रसार, खुले में शौचमुक्त स्थायित्व कार्यशाला का आयोजन, समाचार पत्रों में खुले में शौचमुक्त बनाये रखने की अपील जारी करना, शाला एवं आंगनबाड़ी इत्यादि शामिल था।
सम्मेलन में गृहमंत्री श्री रामसेवक पैंकरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि चांदनी बिहारपुर के इस प्रांगण में शेड व चबुतरा का निर्माण कराया जायेगा। लंबे समय से चांदनी बिहारपुर में महाविद्यालय की मांग की जा रही थी, अब बजट में शामिल कर लिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में इस क्षेत्र का विकास होगा। शासन की योजना के तहत् जगह-जगह पर शिविर लगाकर मूलभूत समस्या का समाधान किया जा रहा है। महिला स्वयं सहायता समूह के तहत् ग्रामीण क्षेत्र के सभी महिलाओं को समूह का गठन किया जाना है और विभिन्न व्यवसायों हेतु समूह के माध्यम से रोजगार स्थापित किया जा सकता है। जल संरक्षण हेतु तालाब, कुआं और डबरी का निर्माण कराकर किसान वर्ष में दो से तीन फसलों का उत्पादन कर सकते हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत सिलफिली और कल्याणपुर के किसानों का उदाहरण देते हुए बताया कि यहां के किसान विभिन्न प्रकार के सब्जी और फूलों की खेती करके अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहे हैं। जल संरक्षण हेतु छोटे-छोटे नाला बंधान करके ग्रीष्मकालीन सब्जियों का उत्पादन करें। शासन की ओर से सौर सूजला योजनांतर्गत किसानों को लाभांवित किया जा रहा है, अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठाये। दूरस्थ वनांचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के कई ग्रामों में मलेरिया का प्रकोप हमेशा बना रहता है। इसके लिए अपने घरों में डी0डी0टी0 का छिड़काव करे, मच्छरदानी का उपयोग करें और बरसात में सोने के लिए चारपाई की व्यवस्था करें। अपने घर के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें, शौचालय के उपयोग की आदत डालें। गृहमंत्री श्री पैंकरा ने बताया कि तेन्दुपत्ता संग्राहकों को पहले 180 रूपये प्रति सैकड़ा राशि दी जाती थी, जिसे अब 250 रूपये प्रति सैकड़ा दी जायेगी। तेन्दुपत्ता संग्राहकों के पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाती है। उन्होंने बताया कि कौशल विकास योजनांतर्गत सूरजपुर जिले से सीपेट के तहत् रायपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं से मुलाकात करके प्रशन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कम पढ़े-लिखे छात्र-छात्राएं रोजगार के लिए इधर-उधर न भटकें, बल्कि शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी रखें और उसका लाभ उठायें।
कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत् स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर सरपंचों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मनरेगा अंतर्गत महाडबरी अभियान के तहत् उत्कृष्ठ डबरी बनाने वाले, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत उत्कृष्ठ आवास बनाने वाले सरपंचों को सम्मानित किया गया। एनआरएलएम के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सरपंचों को चेक प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत गैस चूल्हा का वितरण व खाद्यान्न विभाग द्वारा राशन कार्ड का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरदानी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री के0सी0 देवसेनापति ने आज स्वच्छता उत्सव के अवसर पर बताया कि ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत कितने कार्य हुए हैं, उसका प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत पात्रता सूची में जोड़ने हेतु नये निर्देश के तहत् उन्हे जोड़ा जायेगा। आज स्वच्छता उत्सव में महिला स्वयं सहायता समूह को बैंक लिंकेज के माध्यम से कम ब्याज दर पर ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने मौसमी बिमारी से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाई का भण्डारण सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा शौचालय का उपयोग करने तथा मच्छरदानी का उपयोग करने कहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री मुक्तानंद खुंटे, पीएचई के कार्यपालन अभियंता श्री एस0बी0 सिंह, आरईएस के एसडीओ श्री एस0एस0 राजपूत, नायब तहसीलदार श्री सालिक राम गुप्ता, क्रेडा के उपअभियंता श्री लक्ष्मण जायसवाल, मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी श्री नरेन्द्र जांगडे़, श्री रवीन्द्र कुमार पाण्डे, डीपीएम श्री राजीव रंजन मिश्रा, श्री संदीप श्रीवास्तव, श्री मुन्नीलाल पैंकरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। माईक का संचालन मो0 अंसारी द्वारा किया गया।
सूरजपुर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गिरीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एसएलडब्ल्युएम पर कार्यशाला व प्रशिक्षण दिया गया। जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 55 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र व साल देकर सम्मान किया गया। महिलाओं ने कचरा प्रबंधन कार्य पर रूचि दिखाते हुए कार्य करने का बीड़ा उठाया। इस अवसर पर स्वच्छता समिति के सभापति श्री सुरेश मरकाम, श्री संस्कार अग्रवाल सहित सरपंच संघ के अध्यक्ष उपस्थित थे। माईक का संचालन साक्षर भारत के परियोजना अधिकारी श्री के0सी0 दीक्षित द्वारा किया गया।